पंजाब के इस गेंदबाज ने हैट्रिक लगाकर बनाया आईपीएल में नया इतिहास
पंजाब के इस गेंदबाज ने हैट्रिक लगाकर बनाया आईपीएल में नया इतिहास
Share:

चंडीगढ़ : मोहाली में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को 14 रन से हराकर आईपीएल के 12वें सीजन में तीसरा मैच जीत लिया है। पंजाब की तरफ से सैम कुरेन ने घातक गेंदबाजी की और 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक शामिल है। इसके अलावा आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए।

वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंचे भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली को पहले ही गेंद पर झटका लगा और पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद धवन और अय्यर ने मिलकर दिल्ली की पारी संभाला और सधी हुई बल्लेबाजी की बदौलत 7 ओवर में 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की। इसके बाद श्रेयस अय्यर 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 22 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए और हार्डस विल्जोन के शिकार बने।

IPL 2019 : आज अपनी पहली जीत तलाशने उतरेंगे राजस्थान और बैंगलोर

कुरैन ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड 

इसी के साथ दिल्ली को 17वें ओवर में बड़ा झटका लगा। शानदार लय में नजर आ रहे पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में पंत ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए। इसके तुरंत बाद क्रिस मॉरिस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और कॉलिन इनग्राम 37 रन बनाकर 18वें ओवर में सैम कुरेन के शिकार बने। इनके बाद हर्षल पटेल बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हनुमा विहारी भी 02 रन बनाकर आउट हो गए।

शानदार गेंदबाजी के दम पर शमी ने जीता कोच रेयान हैरिस का दिल

धीमी ओवर गति के लिए रहाणे पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

इस साल शुरू हो रहा है यूरो टी20 स्लैम टूर्नामेंट, यह टीमें लेंगी हिस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -