तब्लीग़ी जमात के लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार ने की चर्चा, किया दिशा-निर्देशों के पालन का आग्रह
तब्लीग़ी जमात के लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार ने की चर्चा, किया दिशा-निर्देशों के पालन का आग्रह
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुंबई में तबलीगी जमात के नेताओं के साथ बैठक करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. दरअसल महाराष्ट्र में तबलीगी जमात के लोगों के कारण कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा काफी बढ़ गया है.

उल्लेखनीय है कि अब तक महाराष्ट्र में तबलीगी जमात से सबंधित 7 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसमें 2 पुणे, 2 पिंपरीचिचवड, 2 अहमदनगर और 1 हिंगोली से मामले दर्ज किए गए हैं. जमात के 1,225 में से 1,033 लोगों से संपर्क किया जा चुका है. जिसमें से जमात के 738 लोगों को क्वारंटाईन किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने जमात से संबधित लोगों का आंकड़ा जारी करके जानकारी दी. इसके अलावा महाराष्ट्र में शनिवार शाम तक कुल 748 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यहां COVID-19 से मरने वालों की तादाद 45 तक पहुंच गई है.

सीएम.उद्धव ठाकरे ने शनिवार को जनता को संबोधन में कहा कि, "जाति, देश, धर्म के अलग होते हुए भी वायरस एक ही है. ऐसे गंभीर हालात में किसी ने महाराष्ट्र की एकता को तोड़ने का प्रयास किया, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." मुख्यमंत्री ने आगे कहा उद्धव ठाकरे, "अगले नोटिस तक महाराष्ट्र में किसी भी धार्मिक, राजनीतिक, खेल और किसी भी उत्सव की इजाजत नहीं दी जाएगी. महाराष्ट्र में 5 लाख मजदूरों को सरकार ने भोजन और चिकित्सा सुविधा प्रदान की है."

कोरोना : इस कंपनी ने बच्चों, बुजुर्गों को खाना पहुंचाने का उठाया बीड़ा

सेंसेक्स : बाजार की गिरावट में इन कंपनियों की घटी मार्केट कैप

कोरोना : पीएम राहत कोष में इस उद्योगपति ने दान किए 100 करोड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -