फैमिली कोर्ट के बाहर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
फैमिली कोर्ट के बाहर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
Share:

लखनऊ से अपराध का नया मामला सामने आया है। इस मामले में एक शौहर ने फैमिली कोर्ट के बाहर ही अपनी बेगम को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया है। वहीं यहां दर्जी का काम करने वाले शौहर ने तलाक देने के बाद यह भी कहा कि, ''अब से वह उसकी पत्नी नहीं है।'' इस मामले में दर्जी की पत्नी ने बताया कि, 'वह शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के बाद फैमिली कोर्ट से निकल रही थी, उसी समय उसके पति ने तीन बार 'तलाक' बोलकर उसे तलाक दे दिया।' इस मामले में पुलिस का कहना है कि, 'अफरोज निशां (30) का निकाह फरवरी, 2012 में अबरार अली के साथ हुआ था।

निकाह के बाद पति और ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। चार साल तक जुल्म सहने के बाद फरवरी, 2016 में उसने पति का घर छोड़ दिया था और मोहनलालगंज थाने में दहेज के लिए प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह मामला उसी समय से परिवार न्यायालय में लंबित था।' इस मामले में यह भी बताया गया है कि पुलिस को पीड़ित महिला ने कहा कि, ''शुक्रवार को अदालत कक्ष से निकलते समय उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।''

वहीं शौहर का कहना है, "मैं अदालत गया था। मुझे सुनवाई की अगली तारीख मार्च की मिली है। मैंने अपनी बीवी को अदालत में नहीं देखा। उसके लगाए इल्जाम झूठे हैं।" इस मामले में वजीरगंज के एसएचओ दीपक दुबे ने कहा, 'हमने अफरोज निशां की शिकायत पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है और उसी के मुताबिक कदम उठाएंगे।'

घर में सो रही लड़की को उठा ले गये 5 लोग, फिर बारी-बारी से बनाया हवस का शिकार

अमृतसर से बरामद हुई 197 किलो हेरोइन, पंजाबी अभिनेता मनतेज सिंह हुए गिरफ्तार

पैदा नहीं हुआ बेटा तो पति ने फोन पर दे दिया तीन तलाक़, पुलिस थाने पहुंची पीड़िता

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -