आडवाणी की पुस्तक पर आडवाणी ने जताई नाराजगी
आडवाणी की पुस्तक पर आडवाणी ने जताई नाराजगी
Share:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के लौह पुरूष माने जाने वाले पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी पर एक पुस्तक लिखी गई। इस पुस्तक को सुब्रमण्यम स्वामी विमोचित कर सकते हैं। दरअसल प्रमुख बात यह है कि अपनी पुस्तक का विरोध पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ही कर रहे हैं। दरअसल इस पुस्तक के लेखक आडवाणी के 32 साल तक सहयोगी रहे विशंभर श्रीवास्तव हैं। इसमें उन्होंने आडवाणी को लेकर रोचक बातें लिखी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आडवाणी के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर दिया गया जिसमें यह कहा गया है कि वे न तो पुस्तक को स्वीकृत करते हैं और न ही उनका किताब से कोई संबंध है। इस तरह के बयान को लेकर कहा बया कि यह किताब पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सहमति से क्यों नहीं लिखी गई।

आखिर उसे इनकी मर्जी के बगैर प्रकाशित क्यों किया गया है। आडवाणी के 32 साल नामक पुस्तक को लेकर कहा गया है कि आडवाणी के जीवन की कुछ घटनाओं को इस किताब में उल्लेख किया गया है। किताब में यह बात उल्लिखित है कि आडवाणी ने वर्ष 1989 में अपने बेटे जयंत आडवाणी को गांधीनगर लोकसभा सीट से निर्वाचन लड़वाने की पेशकश से इन्कार किया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -