इन खिलाड़ियों ने बताई अपने जर्सी के पीछे लिखे नंबर की खासियत
इन  खिलाड़ियों ने बताई अपने जर्सी के पीछे लिखे नंबर की खासियत
Share:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी लिटन दास व सौम्य सरकार लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. हर खिलाड़ी की तरह इन युवा खिलाड़ियों की जर्सी नंबर के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. कोरोना वायरस के बीच एक लाइव चैट के दौरान बांग्लादेश के युवा खिलाड़ी सौम्य सरकार व लिटन दास ने भी अपनी जर्सी नंबर के पीछे का राज खोला है.

मशरफे मुर्तजा के कारण छोड़ी 2 नंबर की जर्सी: विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास ने अब तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए 20 टेस्ट, 36 एकदिवसीय व 29 टी20 आई मुकाबले खेले हैं. अब युवा खिलाड़ी ने बताया है कि आखिर उनकी जर्सी नंबर '02' क्यों रखा. उन्होंने Cricfrenzy से बात करते हुए कहा, 'जब मैंने घरेलू स्तर पर अपना सब से पहला मैच खेला था उस समय मेरा जर्सी नंबर 2 था. यह भी एक कारण रहा और साथ ही मैं अपने पहले वनडे में दो रन पर ऑउट हुआ तो वह भी एक वजह है.' 'बीपीएल में जब मुझे खेलने का मौका मिला, उस समय मेरी टीम में मसरफे मुर्तजा भी थे और उनका जर्सी नंबर भी 2 था. इस वजह से मैंने निर्णय निया कि मैं 19 नंबर की जर्सी खेलूंगा.'

हमेशा पहनूंगा 16 नंबर की जर्सी: सौम्य सरकार ने अब सभी फॉर्मेट व लीगों में 16 नंबर की जर्सी पहनते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में अपनी मां से भी सलाह मांगी थी. लिटन ने कहा, 'फिर मैंने मेरी मां से पूछा कि मुझे कौन से नंबर की जर्सी पहननी चाहिए. तो मां ने कहा कि जो मन करे वह पहनो, उसी वक्त मैंने सोच लिया मैं 19 नंबर की जर्सी पहनूंगा जब-जब मशरफे मेरे साथ टीम में नहीं खेलते थे तो मैं नंबर-2 जर्सी पहनता था क्योंकि मुझे बहुत पसंद थी. उसके बाद मैंने 16 नंबर की जर्सी को फिक्स किया क्योंकि मेरा जन्मदिन 16 तारीख को पड़ता है.'

सौम्य सरकार ने बताया क्यों चुना नंबर- 59: सौम्य सरकार का जर्सी नंबर 59 शुरुआत से ही है. उन्होंने कभी इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की. अब लिटन दास की तरह सौम्य सरकार ने भी बताया कि उनकी जर्सी नंबर उन्होंने कैसे चुना. सौम्य सरकार ने कहा,'बीकेएसपी में मेरा क्रेडिट कार्ड नंबर का आखिरी नंबर के आखिरी 459 है. जर्सी पर तीन डिजिट अलाउड नहीं हो सकती थी, तो ऐसे में फिर मैंने 4 को हटा दिया और 59 को बरकरार रखा. शुरुआत से ही मेरी जर्सी का नंबर-59 है.'

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी में गांगुली को बताया बेस्ट बल्लेबाज़

उमेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा- स्पाइक्स नहीं होने के कारण मुझे टीम से कर दिया था रिजेक्ट

कोरोना काल में क्रिकेट, टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज की टीम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -