बुधवार को भारत में लांच हो सकते है LG K3 (2017) और K4 (2017) स्मार्टफोन
बुधवार को भारत में लांच हो सकते है LG K3 (2017) और K4 (2017) स्मार्टफोन
Share:

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी के भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने के बारे में जानकारी मिली है, जिसमे पता चला है कि एलजी भारत में बुधवार को होने वाले इवेंट में अपने नए LG K3 (2017) और K4 (2017) स्मार्टफोन को लांच कर सकती है. यह इवेंट इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2017 में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए इन्वाइट भेज दिए गए है. इवेंट में कंपनी ने स्पष्ट तौर पर "K" अक्षर लिखा है जिससे पता चलता है कि कंपनी इस इवेंट में नई के-सीरीज़ स्मार्टफोन को लांच कर रही है. 

बता दे कि स्मार्टफोन कंपनी एलजी द्वारा 2017 की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में k-सीरीज़ के चार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनमे से भारतीय बाज़ार में अभी तक एलजी के8 और एलजी के10 2017 एडिशन लांच किये गए है. ऐसे में उम्मीद लगायी जा रही है कि इसके बाद अब LG K3 (2017) और K4 (2017) स्मार्टफोन को पेश किया जायेगा. 

पहले लांच हुए LG K8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5-इंच का HD इन-सेल टच IPS डिस्प्ले 2.5D ग्लास व 1280x720 पिक्सल रेज्योलेशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकोम MSM8917 स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.5GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2500mAh की बैटरी के साथ LG K8 में डुअल सिम, 3G/4G, वाईफाई, NFC, ब्लूटूथ 4.0, A-GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.  

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

अपने स्मार्टफोन में करे यह छोटा सा काम, जल्दी खत्म नहीं होगा डाटा

असुस Zenfone 4 सीरीज के स्मार्टफोन हुए लांच

सैमसंग के Galaxy Foldable स्मार्टफोन को मिला सर्टिफिकेशन

SONY XPERIA XZ1 स्मार्टफोन इस कीमत के साथ भारत में हुआ लांच

Sony Xperia XZ1 स्मार्टफोन भारत में कल होने वाला है लांच, जाने क्या है इसमें खास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -