अखिलेश के लिये शहीद के परिजनों ने छोड़ा अन्न जल
अखिलेश के लिये शहीद के परिजनों ने छोड़ा अन्न जल
Share:

सम्भल : पनसूखमिलक गांव में रहने वाले शहीद सुधीर कुमार के परिजनों ने इसलिये अन्न जल का त्याग कर दिया है, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने वादे के बाद भी परिवार से मिलने के लिये नहीं आ रहे है। शहीद के परिजनों ने यह कसम खा रखी है कि जब तक मुख्यमंत्री उनके दरवाजे पर नहीं आयेंगे, तब तक वे अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि सुधीर कुमार पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी में शहीद हो गये थे। शहीद के परिजनों का कहना है कि हमें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी तो यह कर्तव्य बनता है कि वे हमसे मिलने के लिये आयें।

बताया गया है कि यादव ने यह कहा था कि वे शहीद के परिजनों से मुलाकात करने के लिये जायेंगे लेकिन यादव अभी तक शहीद के घर नहीं पहुंचे है। आरोप लगाया गया है कि गरीब होने के कारण ही अखिलेश उनके घर तक नहीं आ रहे है। शहीद के परिजनों ने यह कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री का आगमन उनके घर पर नहीं होता, वे अन्न जल नहीं ग्रहण करेंगें फिर चाहे हमारी मौत ही क्यों न हो जायें।

शहीद सुधीश के अंतिम संस्कार में गम के साथ दिखा गुस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -