डोडा में भूस्खलन की चपेट में आई यात्री बस, चार की मौत कई घायल
डोडा में भूस्खलन की चपेट में आई यात्री बस, चार की मौत कई घायल
Share:

श्रीनगर : प्रदेश के डोडा जिले में बुधवार को एक मिनी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें अब से कुछ दिनों पहले भी इस तरह का घटनाक्रम शहर में हो चुका है जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके है.

राजस्थान के सीकर में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि मिनी बस ठठरी से गंदोह की ओर जा रही थी। दोपहर बाद पियाकुल में एक बड़ी चट्टान बस से टकराई। गंदोह के उप-खंडीय पुलिस अधिकारी भल्लेसा नवाज खांड ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई और इस घटना में नौ अन्य घायल हो गए हैं। वहीं ठठरी के एसडीएम मोहम्मद अनवर बांडे ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि कीचड़ भरे रास्ते से गुजर रही बस अचानक हुये भूस्खलन की चपेट में आ गई। 

करोल बाग में एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारती हुई गुजरी बस, बड़ा हादसा टला

हादसे में कई घायल 

इसी के साथ स्थानीय लोग और पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को कहारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भेजा गया। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 11 घायलों में से दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। बता दें अब से कुछ दिनों पहले भी इस तरह का घटनाक्रम शहर में हो चुका है.

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे पर हुई नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़

रोहड़ू-शिमला हाइ-वे पर दर्दनाक हादसा, दो की मौत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -