अपने पुराने तेवर में दिखे लालू, बोले- 'RJD से बड़ी औकात किसी पार्टी की नहीं है...'
अपने पुराने तेवर में दिखे लालू, बोले- 'RJD से बड़ी औकात किसी पार्टी की नहीं है...'
Share:

पटना: बृहस्पतिवार को RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग हुई. पटना में आयोजित मीटिंग में लालू प्रसाद यादव अपने पुराने तेवर और अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने विरोधियों पर खूब हमला बोला. लालू प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल से बड़ी औकात किसी पार्टी की नहीं है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल का इतिहास संघर्ष का रहने का दावा करते हुए कहा कि हमने सरकार के लिए कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव तथा बड़ी बेटी मीसा भारती भी सम्मिलित थीं.

वही बैठक के पश्चात् बताया गया कि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग दिल्ली में होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन भी किया जाएगा. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय जनता दल नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि 11 फरवरी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशों में पार्टी के सदस्य बनाए जाएंगे.

साथ ही मीटिंग में लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल है. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूर्ण रूप से फेल है. बिहार विधान परिषद की 24 सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर लालू ने बोला कि स्थानीय निकाय में ज्यादातर लोग राष्ट्रीय जनता दल के चुन कर आए हैं, इसलिए इस चुनाव में हम 80 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री अठावले ने सिखाई इंग्लिश, बताया क्या होती है Budget की स्पेलिंग

बंगाल हिंसा के 5 मामलों में ममता के चुनावी एजेंट पर FIR, हत्या और बलात्कार की कोशिश तक के आरोप

MCD के तीनों नगर निगमों में अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव, शुरू हुई तैयारियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -