आखिर क्यों ब्रिटनी स्पीयर्स आई चर्चा में ? जाने क्या है मामला
आखिर क्यों ब्रिटनी स्पीयर्स आई चर्चा में ? जाने क्या है मामला
Share:

अमेरिका की जानी मानी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स  के न केवल अमेरिका में अपितु सम्पूर्ण विश्व में उनके फैन हैं. ब्रिटनी के सांग्स से लेकर उनकी तस्वीरों तक को वायरल होने में जरा सा भी समय नहीं लगता है. वहीं उनके सोशल मीडिया पोस्ट को भी फैंस बेहद पसंद करते हैं. परन्तु बीते कुछ दिन पहले किया गया ब्रिटनी का एक पोस्ट काफी चर्चा में आ गया और सोशल मीडिया पर सेव ब्रिटनी (#SaveBritney) और फ्री ब्रिटनी (#FreeBritney) ट्रेंड करने लगा. ओर उनका ये पोस्ट बहुत लोगो ने शेयर किया.

दरअसल, ये पूरा मामला शुरू होता है ब्रिटनी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से. नौ जुलाई को ब्रिटनी ने एक इंस्टग्राम पोस्ट किया. पोस्ट की गई तस्वीर में एक गुलाब का फूल और एक चिट्ठी नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में ब्रिटनी ने लिखा- 'उसके बालों में फूल था और आंखों में जादूई राज.' आपको बता दें, कि ये लगभग दो दशक पूर्व आई अरुंधति रॉय की किताब 'द गॉड स्मॉल थिंग्स' की एक पंक्ति है. ये वही बुक है, जो उस समय तुरंत हिट हो गई थी और 1997 में इसकी वजह से अरुंधति ने मैन बुकर प्राइज जीता था. ओर ये बुक उस समय की बेहद पसंदीदा बुक्स थी.  

आपको बता दे, की यह जुड़वां बच्चों के बचपन के एक्सपीरियंस की कहानी है जिनकी ज़िंदगी में लव लॉज द्वारा ख़त्म हो जाते हैं. लव लॉज का अर्थ प्यार के विरुद्ध बनाए गए सामाजिक कानून, जिसका निर्माता स्वयं समाज होता है. समाज में व्याप्त ऊंच नीच, जाति प्रथा एवं अमीर गरीब जैसी बुराइयां कुरीतियां कैसे दो प्यार करने वाले बच्चों की जिंदगी समाप्त कर देते हैं. अरुंधति रॉय ने अपने इस उपन्यास में निर्दयी समाज का बहुत ही सजीव चित्रण किया है. ओर ये बुक काफी इंट्रेस्टिंग भी है.

क्या वाकई ह्यू जैकमैन नहीं थे वूल्वरिन के किरदार के लिए पहली पंसद ?

हांग कांग : इस दिन तक कोरोना की वजह से बंद रहेंगे टाकिज

एल्विस प्रेस्ले की नाती ने किया सुसाइड, खौफनाक तरीके से समाप्त किया जीवन

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -