आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमी जैक्सन जैसी ड्रेस में नजर आई कटरीना, देखिए कुछ खास तस्वीरें
आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमी जैक्सन जैसी ड्रेस में नजर आई कटरीना, देखिए कुछ खास तस्वीरें
Share:

भोपाल: मुंबई में 4 मार्च को आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी. इस कॉन्फ्रेंस में कटरीना कैफ भी मौजूद थी. वहीं, उन्होंने जो ड्रेस पहना हुआ था, वह 10 दिन पहले एमी जैक्सन ने वोग के इवेंट में पहनी थी. इस इवेंट में कार्तिक आर्यन और दीया मिर्जा भी मौजूद थे. 

आपको सभी को बता दे कि 21वें आईफा अवॉर्ड्स 27 और 29 मार्च को मध्यप्रदेश में होने जा रहे हैं. जिसमें 11 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे. वहीं, इस अवॉर्ड में  सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर मिलकर इवेंट होस्ट करेंगे. इस इवेंट में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और कटरीना कैफ अपनी बेहतरीन परफॉर्मेन्स भी देंगे.  6 मार्च से आईफा के टिकट्स बुक माय शो में लाइव हो जाएंगे. 

आईफा 2020 के नॉमिनेशन्स में सबसे अधिक 14 नॉमिनेशन्स गली ब्वॉय को मिले हैं. वहीं, कबीर सिंह को 8 और आर्टिकल-15 को कुल 7 नॉमिनेशन्स मिले हैं. वहीं, बेस्ट फिल्म- आर्टिकल-15, गली ब्वॉय, कबीर सिंह, केसरी, उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)- तापसी पन्नू (बदला), करीना कपूर (गुड न्यूज), आलिया भट्ट (गली ब्वॉय), विद्या बालन (मिशन मंगल) और प्रियंका चोपड़ा (द स्काई इज पिंक), बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)- आयुष्मान खुराना (आर्टिकल-15), रणवीर सिंह (गली ब्वॉय), शाहिद कपूर (कबीर सिंह), ऋतिक रोशन (सुपर 30) और विक्की कौशल (उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक), बेस्ट डायरेक्टर- अनुभव सिन्हा (आर्टिकल-15), सुजॉय घोष (बदला), जोया अख्तर (गली ब्वॉय), संदीप रेड्डी वांगा (कबीर सिंह) और आदित्य धर (उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक) नामांकन है. 

गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर हुआ विवाद

हॉलीवुड भी भारतीय फिल्मों की करता हैं स्टोरी कॉपी, इनके नाम जानिए

संजय मिश्रा की 'कामयाब' के प्रीमियर पर लगा सितारों का जमावड़ा, जमकर सराही गई फिल्म

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -