अब ट्रेन में ले सकेंगे कश्मीरी खाने का मजा
अब ट्रेन में ले सकेंगे कश्मीरी खाने का मजा
Share:

श्रीनगर। भारतीय रेल सेवा जल्द ही पर्यटकों को कश्मीरी खाना-वाजवान परोसने की योजना बना रहा है.यहीं नहीं देशभर के कई रेलवे स्टेशनों पर जम्मू-कश्मीर की दस्तकारी के सामान की बिक्री भी शुरू की जाएगी. और इसके लिए स्टाल भी आरक्षित किए जाएंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने श्रीनगर में मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के साथ एक बैठक के दौरान दी.

बैठक में रेलमंत्री और मुख्यमंत्री ने राज्य में रेल सेवा में बढ़ोतरी, कटड़ा-बनिहाल रेलवे ट्रैक को निर्धारित समयावधि में पूरा करने सहित कई महवपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इससे पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री ने बनिहाल-बारामुला रेल सेक्शन के बीच 4 नई DMU को भी हरी झंडी दिखाई.

केंद्रीय रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री सईद को बताया कि इंडियन रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम की मदद से जल्द ही रेलगाड़ी में पर्यटकों को जल्द ही कश्मीरी वाजवान की सुविधा देगा. मुख्यमंत्री ने कटड़ा-बनिहाल रेलवे लाइन को तय समय में पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके निर्माण से कश्मीर घाटी का राज्य व देश के अन्य हिस्सों के साथ एक सदाबहार वैकल्पिक संपर्क बहाल हो जाएगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -