इन दिनों सोनी एंटरटेनमेंट टीवी का द कपिल शर्मा शो खूब चर्चाओं में है. ऐसे में इस शो में बॉलीवुड के सलमान खान और कटरीना की सबसे चर्चित जोड़ी आने वाली हैं और दोनों इस शो में अपनी आगामी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भारत' का प्रमोशन करने के लिए आने वाले हैं. वहीं दोनों को कपिल शर्मा के साथ शो में एक मनोरंजक समय बिताते हुए देखा जाने वाला है. वहीं सितारों से बात करते हुए, कपिल ने सलमान से पूछा कि ''क्या ऐसा कुछ है जो उन्हें डराता है.''
कपिल के इस सवाल पर सलमान खान ने खुलासा किया, “मुझे दरवाजे की लिफ्टों का फोबिया भी है. मुझे पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्टों से डर लगता है. मुझे डर है कि लिफ्टों से जुड़े नटबोल्ट फिसल सकते हैं.'' वहीं जब कटरीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे पास कॉकरोच और मकड़ियों का एक फोबिया है." वहीं खेल को जारी रखते हुए कपिल ने कैटरीना से पूछताछ करने की कोशिश की कि ''अगर वह एक भूत के साथ आती है तो वह कैसे प्रतिक्रिया देगी.''
कैटरीना ने हंसते हुए कहा, “मैं भूतों के साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना हूं. वे मुझे उतना नहीं डराते जितना कॉकरोच और मकड़ी करते हैं.” वहीं आगे शो में सलमान और कटरीना कपिल शर्मा के साथ एक क्विज़ खेलते नज़र आएंगे जहाँ कपिल यह जानने की कोशिश करेंगे कि कटरीना सलमान को कितना अच्छी तरह से जानती हैं. इसी के साथ ही, कटरीना अपने कुछ लोकप्रिय गानों जैसे 'चिकीनी चमेली' पर डांस करते हुए भी नजर आएंगी.
टीवी को दाल-चावल मानती है यह एक्ट्रेस
समंदर के बीच 'मिस्ट्री मैन' के कंधे पर बैठी नजर आईं प्रेरणा, लोगों ने पूछे लाखो सवाल
Video: मिर्ची के बीच न्यूड होकर लेट गईं शर्लिन चोपड़ा और करने लगी गंदा काम...