बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे पर आई ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले?
बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे पर आई ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले?
Share:

ग्वालियर: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को आज तगड़ा झटका लगा जब उनके एक MLA बीरेंद्र रघुवंशी (वीरेंद्र रघुवंशी) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी टीम (सिंधिया समर्थक मंत्री नेता), जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया पर बहुत गंभीर इल्जाम लगाये, ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रघुवंशी के इस्तीफे को एक सामान्य घटना बताया उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं तो आवागमन होता है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री तैयारी ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए, पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा राज्य में और विशेष तौर पर ग्वालियर चम्बल संभाग में कराये जा रहे विकास कार्यों की एक बार फिर प्रशंसा की, सिंधिया ने दावा किया कि जो विकास कार्य बीजेपी सरकार के शासनकाल में हुए वो कांग्रेस की सरकार में संभव ही नहीं थे। सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में बन रहे हवाईअड्डे में हम इतिहास रचेंगे, इसका शिलान्यास 16 अक्टूबर 2022 को अमित शाह ने किया था तथा हम इस वर्ष के आखिर तक इसे जनता को समर्पित कर देंगे जो एक रिकॉर्ड होगा।

शिवपुरी जिले के कोलारस से बीजेपी MLA बीरेंद्र रघुवंशी (वीरेंद्र रघुवंशी) के इस्तीफे के सवाल पर सिंधिया ने इसे एक साधारण घटना बताया, उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ऐसा आवागमन होता है, प्रत्येक व्यक्ति को ये अधिकार होता है वो अपने भविष्य के बारे में सोचे तथा फिर फैसला ले तो ये कोई नई बात नहीं है।

'50% कमीशन सरकार को बेनक़ाब', बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे के बाद कमलनाथ का भाजपा पर हमला

संपन्न हुई शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP में चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, अब इस नेता ने दिया इस्तीफा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -