स्टूडेंट और मास्टरजी (पार्ट - 2)
स्टूडेंट और मास्टरजी (पार्ट - 2)
Share:

1. दर्द और बेबसी क्या होती है 
ये उस बच्चे से पूछो.....
.
.
.
.
.
जिसकी छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हों 
लेकिन मैडम अभी भी पढ़ा रही हों.

 

2. टीचर - पप्पू एक स्टोरी सुनाओ With Moral
पप्पू - मैंने उसको फोन किया, वो सो रही थी,
फिर उसने मुझे फोन किया, मैं सो रहा था.
Moral : जैसी करनी वैसी भरनी 

 

3. टीचर - न्यूटन का नियम सुनाओ.
स्टूडेंट - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट का याद है 
टीचर - चलो लास्ट का ही सुनाओ....
स्टूडेंट - .....इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.

 

4. मास्टर : रहीम का कोई सा भी एक #दोहा सुनाओ.
मोहन : मास्टर जी मुझे नहीं आता.
.
मास्टर : तुम्हें जितना आता है…उतना ही सुना दो.
मोहन : कभी प्यासे को "वाटर" पिलाया नहीं,
बाद में "क्वाटर" पिलाने से क्या फायदा.
.
मास्टर : मोहन बैठ जा…मन "भटका" रहा है.

 

5. मास्टर : किसी को कुछ पूछना है तो वो पूछ सकता है.
कल्लू : सर, "हिंदी" को "अंग्रेजी" में क्या बोलते हैं…?
.
उसके बाद कल्लू को चार दिन के बाद "होश" आया.

 

6. मास्टर ने एक छात्र से कहा,
तुम मेरी कक्षा में बैठ कर "बातें" क्यों कर रहे थे…?
.
संजू : सर, मैं "बातें" कैसे कर सकता हूँ
मैं तो "सो" रहा था.

 

7. आज कल के "कलयुगी" बच्चे बड़े शैतान हैं.

मास्टर : मोनू, कल स्कूल क्यों नहीं आया था तु…?
.
मोनू : जो भी कल आये थे, उनकी क्या "सरकारी"
नौकरी लगवा दी आप ने क्या.....??

स्टूडेंट और मास्टरजी (पार्ट - 1)

रोमांटिक अदा पर शायरियां

पति - पत्नी जोक्स (पार्ट - 6)

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -