वैलेंटाइन डे पर ये जोक्स पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
वैलेंटाइन डे पर ये जोक्स पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
Share:

खुलकर हंसने से मानसिक तनाव और चिंता से परेशान मनुष्य ठीक हो जाता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में बहुत सहायता करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स एवं चुटकुले लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

पप्पू- यार मेरा दुख सुन
गप्पू- क्या
पप्पू- वैलेंटाइन डे पर ही मेरा ब्रेकअप हो गया
गप्पू- कैसे
पप्पू- यार मैंने रिया की जगह प्रिया का नाम ले लिया

वैलेंटाइन डे के दिन एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख संता बोला- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें।
दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली- अरे ओ। यहां Tik Tok की शूटिंग हो रही है...
तेरी प्रेम कहानी की नहीं। 

लड़की पप्पू से- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं आप।
पप्पू- ये कमीना टाइगर ही है, प्यार व्यार के चक्कर में पड़ गया तो शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है। 
 
एक औरत (दूसरी औरत से) - मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तेरे पास क्या है? 
दूसरी औरत (बड़े ही शांत स्वर में) - मेरे पास 20 साल पहले शादी में सिलवाया हुआ सूट है, जो अभी तक मुझे फिट आता है।

लड़की के पिता- क्या करते हो बेटा? 
लड़का- I am the Director of Goat Research And Development Institute. 
लड़की के पिता- बहुत बड़े अफसर लगते हो बिटवा तनिक हिंदी में बताओ ना 
लड़का- हम बकरियां चरावत हैं।
लड़की के पिता के उड़ गए होश... 

-पप्पू- Rose Day, Propose Day, Chocolate Day,
Teddy Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day, 
Valentine’s Day
ये सब तो शादी के पहले के चोंचले हैं
गप्पू- तो फिर शादी के बाद का क्या है? 
पप्पू- शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, कंबल दे, सोने दे
मुझे जीने दे!! 

-शादी के 7 साल बाद,
वैलेंटाइन डे के दिन पति पत्नी के लिये सफेद गुलाब लाया…
बीवी: ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ?
पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!!! 

VIDEO! रेस्टोरेंट में शख्स ने मंगवाई 'टेस्टी फिश', अचानक प्लेट में ही हो गई जिंदा और फिर जो हुआ...

भारत का वो अनोखा गांव...जहां ना है संसद...ना किसी प्रकार का कोई नियम कानून

वैलेंटाइन डे पर लव लेटर लिखने के लिए इस ऐप की मदद ले रहे हैं भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -