स्टूडेंट और मास्टरजी (पार्ट - 1)
स्टूडेंट और मास्टरजी (पार्ट - 1)
Share:

1. यमक अलंकार का कोई एक उदहारण दो :
.
मुख्यमंत्री ने 
मुख्यमंत्री बनने के लिए 
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर 
मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 

 

2. अध्यापक - "संतोष आम खाता है",
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो.
.
पप्पू ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया...
"Satisfaction is a General Account"  
.
गुरूजी अभी तक कोमा में हैं 

 

3. अध्यापक - MATHS की फुल फॉर्म बताओ ?
छात्र - मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी 

टीचर अभी तक सोच रहा है कि लड़के ने फुल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी.

 

4. मैडम (बच्चे से) - तेरी कॉपी और पेन कहाँ हैं ?
बच्चा -
मैम जबसे आपको देखा 
क्या कॉपी और क्या पेन 
तेरे मस्त-मस्त दो नैन 
मेरे दिल का ले गए चैन 
खो गई कॉपी, गुम गया पेन.

 

5. मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे। 
वेटर ने पूँछा - मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं ?
मास्टर जी - भईया, हम गणित के अध्यापक हैं...
दाल हमने मान ली है.

 

6. टीचर ने छात्र से पूँछा - बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हैं ? 
छात्र - 10
टीचर - 10 कैसे 
छात्र - 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि 
.
टीचर अभी तक बेहोश हैं.

 

7. अध्यापक - ऐसी किसी जगह का नाम बताओ जिसे बनाया तो आदमी ने है,
मगर फिर भी वो वहाँ नहीं जा सकता. 
पप्पू - सर जी, महिला शौचालय.
.
ये जवाब सुनकर अध्यापक ने पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया.

पति - पत्नी जोक्स (पार्ट - 6)

पति - पत्नी जोक्स (पार्ट - 5)

दिलजलों के लिए WhatsApp Status

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -