झारखण्ड: जामताड़ा से पुलिस ने पकड़े तीन ट्रक मवेशी, तस्कर गिरफ्तार
झारखण्ड: जामताड़ा से पुलिस ने पकड़े तीन ट्रक मवेशी, तस्कर गिरफ्तार
Share:

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना की पुलिस ने मवेशियों से भरे हुए 3 ट्रक जब्त किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर आज तकड़े की गई है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जामताड़ा के रास्ते मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। 

इसी आधार पर मिहिजाम चेकपॉइंट में ट्रकों को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें मवेशी पाए गए। तीनों ट्रकों से तक़रीबन 70 के आस-पास गाय और बैलों को जब्त क्र लिया गया है। इस कार्रवाई में मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। मिहिजाम थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार के नवादा से इन मवेशियों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ले जाया जा रहा था। 

वहीं मौके के पर कई हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे हुए हैं जो मवेशी को ट्रकों से उतारने का कार्य कर रहे हैं। बजरंग दल के सदस्यों ने बताया है कि जामताड़ा मवेशी तस्करी के लिए सेफ जोन बन गया है, जिस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। वहीं पुलिस फिलहाल ये पता लगाने में लगी है कि इस गिरोह में और कौन कौन शामिल है।

बेगूसराय में बस कारोबारी के घर बड़ी चोरी, लाखों के गहने और लायसेंसी बंदूक पर मारा हाथ

दुबई से शरीर में छिपाकर ला रहे थे सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा

अवैध संबंध के शक में, पत्नी और बहन पर किया चाकू से हमला

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -