सलमान से शादी के सवाल पर बोलीं लूलिआ- 'मेरे माता-पिता भी पूछते हैं..?'

भाईजान सलमान खान हमेशा से ही अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. ऐसे में इन दिनों खबरें तेज हैं और कहा जा रहा है वह जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आप जानते ही होंगे सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिआ वंतूर इन दिनों उनके साथ ही फॉर्महाउस पर हैं, जिस कारण लोगों के बीच यह सवाल फिर से उठने लगा है क्या भाईजान शादी की प्लानिंग कर रहे हैं...? वहीं अब लूलिआ वंतूर ने इस बात से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया है कि ''वो जिंदगी में खुश रहना पसंद करती हैं. उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी शादी हुई है या नहीं ?''

इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 'हे भगवान... यह सवाल लगातार मुझसे पूछा जा रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि लोगों का खुश रहना ज्यादा जरूरी है. अगर दो लोग साथ में वक्त गुजारकर खुश हैं तो उन्हें साथ रहने का पूरा हक है. एक वक्त था जब मुझसे यह सवाल बार-बार पूछा जाता था कि हम कब शादी कर रहे हैं ? यहां तक कि मेरे माता-पिता भी मुझसे यह सवाल करते थे.'

वहीं आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए लूलिआ ने कहा, 'मैं जब इस सवाल से परेशान हो गई तो मैंने अपनी मां से पूछा कि आपके लिए क्या ज्यादा बेहतर है... मैं खुश रहूं या फिर मेरी शादी हो जाए ? क्योंकि शादी करने के लिए मैं कल किसी से भी कर सकती हूं..... वो आखिरी बार था जब मेरे माता-पिता ने मुझसे यह सवाल किया था. मैं जिंदगी में खुश हूं और अपने पसंद के लोगों के साथ हूं. मैं उनके साथ कनेक्शन फील करती हूं.' वैसे लूलिआ के इस जवाब से यह तो तय है कि सलमान और लूलिआ शादी नहीं करने वाले हैं.

Video: 'हवस से ना देख मुझको' रैप करते हुए नजर आईं शर्लिन चोपड़ा

इस एक्ट्रेस की तस्वीर देख इंडिया भाग आया था यह लड़का, हिंदी फिल्मों में बना विलेन

जब पार्टी में सरेआम संजू बाबा ने जड़ दिया था सलमान खान को तमाचा

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -