इस्लामिक मास रबीउल सानी की तारीख तय
इस्लामिक मास रबीउल सानी की तारीख तय
Share:

मुरादाबाद। इस्लामिक मास रबीउल सानी को लेकर, जानकारी सामने आई है कि, इस माह की मान्यता के तहत चांद नज़र आ गया है। चांद नज़र आने के बाद अब विभिन्न त्यौहारों और मुस्लिम धर्मावलंबियों के महत्वपूर्ण दिनों की घोषणा भी हो चुकी है। यह घोषणा, रबीउल सानी और चांद दिखने के आधार पर की गई है। इस मामले में, मरकजी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने 29 रबीउल अव्वल को चांद दिखाई देने की घोषणा की है।

इस मामले में, जानकारी सामने आई है कि, रबीउल सानी 1439 हिजरी तारीख आंकी गई है। बताया गया है कि, 20 दिसंबर वर्ष 2017 को रबीउल सानी 1439 हिजरी तारीख को तय किया गया है। चांद देखे जाने के अनुसार, हिजरी कैलेंडर में दिन तय किए जाते हैं।

जिसके तहत मुहर्रम,रबीउल अव्वल, रबीउल सानी, जुमादिल अव्वल, जुमादिल सानी, रज्जब, शाअबान, रमजान, शव्वाल, जिल काअदह, जिल हिज्जा आदि को तय किया जाता है। दूसरी ओर मुहर्रम, सफर, रबीउल अव्वल, रबीउल सानी, जुमादिल अव्वल का दिन तय होता है। रबीउल सानी को लेकर मान्यता दिए जाने के बाद मुस्लिम समाज में प्रसन्नता है।चांद दिखाई देने के बाद से ही मुस्लिम त्यौहारों की सभी तारीखें तय होती हैं। मुस्लिम धर्मावलंबी ईद आदि त्यौहार मनाते हैं। 

इजरायल ने गाजा पट्टी पर किया जवाबी हमला

इदलिब में IS ने फिर जमाए अपने पैर

जामिया मिलिया को मिला द नेशन अवाॅर्ड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -