सत्ता में आने पर होगी सपा व बसपा के भ्रष्टाचार की जाँच
सत्ता में आने पर होगी सपा व बसपा के भ्रष्टाचार की जाँच
Share:

लखनऊ: 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी.यह बात प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्य ने रविवार को बस्ती में कही भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने अखिलेश सरकार पर निशाना साधा, बसपा की भ्रष्टाचार की परिपाटी को सपा ने अपना लिया.इससे कांग्रेस से शुरू हुए भ्रष्टाचार से जनता को मुक्ति नहीं मिली. अब प्रदेश को इन दोनों के चंगुल से मुक्त करना पड़ेगा.

लखनऊ से बस्ती तक उनके कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और जनता में जो उत्साह दिख रहा है वह सन्देश है कि 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी.आपने सपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि फसल बीमा कम्पनी का अभी तक नाम तय नहीं हुआ है. गेहूं केन्द्रों पर खरीदी नहीं हो रही है.किसान परेशान हैं.गन्ना का भुगतान बाकी है.

प्रदेश सरकार ने कृषि सिंचाई योजना का प्रस्ताव केंद्र को नही भेजा है. सपा को डर है कि भाजपा की योजनाओं से प्रदेश का विकास करेगी तो उसकी साइकल पंचर हो जाएगी, सपा और बसपा दोनों भ्रष्टाचार की पोषक है. सत्ता में आए  तो दोनों के भ्रष्ट कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -