ताकतवर युद्धपोत 'आईएनएस कोच्चि' हुआ भारतीय बेड़े में शामिल

ताकतवर युद्धपोत 'आईएनएस कोच्चि' हुआ भारतीय बेड़े में शामिल
Share:

नई दिल्‍ली: भारत के आधुनिकतम हथियारों के बेड़े में अब जहाज़ आईएनएस कोच्चि भी शामिल हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना के बेड़े में इसे शामिल किया गया है बता दे की यह आधुनिकतम हथियारों और सेंसरों से लैस युद्धपोत और देश में बना सबसे बड़ा जंगी जहाज़ है. आईएनएस कोच्चि में 16 सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल तैनात है जो की आवाज की तेज गति से भी तेज चलती है जो की दुश्मनो के छक्के छुड़ा दे. इसके अलावा ट्विन ट्यूब टॉरपिडो और एंटी सबमरीन रॉकेट भी हैं, आईएनएस कोच्चि का वजन करीब 7500 टन है. आईएनएस कोच्चि को मुंबई में स्थित मजगांव डोक में बनाया है.

तथा आईएनएस कोच्चि भारत में बना कोलकाता श्रेणी का दूसरा सबसे बढ़ा युद्धपोत है. आईएनएस कोच्चि में मजबूत सेंसर MF-STAR रडार है जो की कई सौ किलोमीटर की दुरी पर स्थित दुश्मनो को ट्रेक करने में माहिर है. यह रडार इजराइल में बना हुआ है. जब आईएनएस कोच्चि को भारतीय बेड़े में शामिल किया गया तब इस कार्यक्रम में नौसेना के कई अधिकारियो के साथ साथ भारत के रक्षा मंत्री मनोहर परिकर भी मौजूद थे. जो की इस शानदार क्षण के साक्षी बने. 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -