मृत्युदर के मामले में चीन-अमेरिका से आगे निकला भारत, सामने आए खौफनाक आंकड़े
मृत्युदर के मामले में चीन-अमेरिका से आगे निकला भारत, सामने आए खौफनाक आंकड़े
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 8000 के पार पहुँच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस की चपेट में कुल 8356 लोग आ चुके हैं. इसमें से 715 लोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है, जबकि इलाज के दौरान 273 लोगों की जान जा चुकी है. इस तरह से देश में इस समय कोरोना के सक्रीय मामलों की संख्या 7367 है.

कोरोना के संक्रमण के आंकड़े इस बीमारी और इससे निपटने के तरीकों में मिली कामयाबी/नाकामयाबी के बारे में बताते हैं. वहीं, यदि कोरोना के 7000 मामलों को आधार मानकर दुनिया के दूसरे देशों से इसकी तुलना की जाए तो पता चलता है कि भारत में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर चीन, अमेरिका और फ्रांस से बहुत अधिक है. जबकि जर्मनी और दक्षिण कोरिया ने कोरोना मरीजों के उपचार में बेहतरीन कामयाबी प्राप्त की है. 

यहां 7000 मामलों पर मृत्यु दर भारत के अनुपात में बहुत कम है. हालांकि इटली, स्पेन, ब्रिटेन स्वीडन, नीदरलैंड, ब्राजील में 7000 कोरोना संक्रमण पर मौत का आंकड़ा भारत से काफी अधिक है. भारत में जब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 7000 था तो मौतों की तादाद 249 थी, जबकि जब जर्मनी में 7000 मामले थे तो उस समय वहां मात्र 13 लोगों की मौत हुई थी, दक्षिण कोरिया में ये आंकड़ा 54 था, अमेरिका में तब केवल 100 लोगों की मौत हुई थी, चीन में 170 लोगों ने जान गंवाई थी.

इस परेशान से जूझ रहा केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण

लोगों में छाई खुशी की लहर, लॉकडाउन में इस विमान ने भरी मेलबर्न की उड़ान

इस प्लान से कोरोना की जमीनी हकीकत जान रहे पीएम मोदी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -