शतरंज ओलिंपियाड Round 1 में भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
शतरंज ओलिंपियाड Round 1 में भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
Share:

44वें चेस ओलिम्पियाड में पहले दिन इंडियन टीम नें उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुक़ाबले जीतकर ना सिर्फ विरोधी टीमों को परास्त किया बल्कि साथ ही यह संदेश भी दे डाला है कि हम इस मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है ।  इतना ही नहीं मेजबान होने के नाते इंडिया नें पुरुष और महिला वर्ग में 3-3 टीमें उतारी है और दोनों मुख्य टीम के अलावा भारत की B और C टीमों नें भी आज 4-0 से जीत को अपने नाम कर लिया है ।

सबसे पहले बात करते है महिला वर्ग में शीर्ष वरीय इंडियन टीम की जिसने हरिका द्रोणावल्ली के बिना आज एक रोमांचक मुक़ाबले में तजाकिस्तान को पराजित कर दिया ,टीम की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें अंटोनोवा नड़हड़ा को पराजित कर टीम को पहली जीत दिलाई और उसके उपरांत वैशाली नें सबरीना अबरोवा को तो भक्ति कुलकर्णी नें मुतरीबा होतामी को हराया और टीम को जीत दिला दी। बता दें कि तानिया सचदेव सैदोवा रुख्शोना के विरुद्ध मुश्किल में दिखाई दे रही थी पर तानिया नें गज़ब की वापसी करते हुए मैच में वापसी के लिए कोशिश की और छह घंटे और 103 चालों तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज करते हुए टीम को 4-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने वाली जीत भी दिलवा दी। इंडियन की महिला B टीम नें वेल्स को तो महिला सी टीम नें हाँग काँग को 4-0 से हरा कर अच्छी शुरुआत कर ली है ।

इंडिया की पुरुष टीम नें शानदार खेल दिखाया ,मुख्य टीम आज शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा के बिना उतरी और उसनें जिम्बावे को क्लीन स्वीप करते हुए मात दी टीम के लिए विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , सुनील नारायनन और अनुभवी कृष्णन शशिकिरण नें जीत दर्ज की , युवा सनसनी टीम बी नें यूएई को 4-0 से हराया जिसमें निहाल सरीन ,अधिबन भास्करन ,डी गुकेश और रौनक साधवानी नें जीत को अपने नाम किया , इंडिया की C टीम नें सूडान को 4-0 से मात दी और इस तरह पहले दिन भारत नें कुल 24 अंक बना लिए।  इससे पहले आज भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नें पहली चाल चलकर खेल की औपचारिक शुरुआत की !

राष्ट्रमंडल खेलों: 100 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में पहुंचे तैराक श्रीहरि नटराज

राष्ट्रमंडल खेल में शिवा थापा ने पाक के इस खिलाड़ी को बॉक्सिंग में दी मात

राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने पाक को इस गेम में दी करारी मात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -