देश में धीमा पड़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस
देश में धीमा पड़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस
Share:

नई दिल्लीः कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक वायरस के कारण पूरी दुनिया प्रभावित है। इस बीच भारत में कोरोना संक्रमित केस 75 लाख से पार हो गए हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 55,722 नए मामले दर्ज किए गए है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 579 मरीजों की जान गई है। अब तक कुल 75,50,273 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 7,72,055 एक्टिव केस हैं और 66,63,608 लाख लोग रिकवर हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 1,14,610 मरीजों की जान जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में 18 अक्टूबर तक कुल 9,50,83,976 सैम्पल्स की टेस्टिंग की गई है, इनमें से 8,59,786 सैम्पल्स की जांच रविवार को की गई।

भारत उन कुछ देशों में है जहां हर दिन बड़ी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है। देश में लैब्स के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त मदद मिली है। देश में कोरोना मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के एक्टिव केस 8 लाख से कम हैं और कोरोना के कुल संक्रमित मामलों में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.45 प्रतिशत है। 22 राज्‍यों में कोविड के 20,000 से कम एक्टिव केस हैं। 

अमेजन और फ्लिपकार्ट को ऑर्डर और नोटिस किए गए जारी

हरियाणा सरकार का ऐलान- 7 दिनों के भीतर किसानों को मिलेगा फसल का भुगतान, 1000 करोड़ जारी

भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने थामा INLD का दामन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -