गणतंत्र दिवस: संपन्न हुआ समारोह, पहली बार नजर आए तेजस और NSG कमांडों
गणतंत्र दिवस: संपन्न हुआ समारोह, पहली बार नजर आए तेजस और NSG कमांडों
Share:

नई दिल्ली : देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. परेड शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राजपथ पर पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति के साथ मुख्य अतिथि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद भी राजपथ पहुंचे. राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई और राष्ट्रपति ने तिरंगे को सलामी दी. राष्ट्रपति ने हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरंपरात आशोक चक्र से सम्मानित किया. हंगपन दादा की पत्नी ने यह सम्मान ग्रहण किया. इसे पहले प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पहुंचे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने वीरता प्राप्त पुरस्कार लोगों से मुलाकात की.

* राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ समारोह.

स्वदेशी रडार युक्त विमान, सी-17, सुखोई विमान, तेजस विमान, जगुआर विमान, मिग-29 विमानों ने आसमान में अपना जोहर दिखाया.

* मोटर साइकिल पर हैरान कर देने वाले करतब करते जवान नजर आए.
* कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, असम, केंद्रीय शुल्क और उत्पाद बोर्ड, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय, शहरी विकास मंत्राल, CSIR, CPWD, कौशल विकास और उद्यमिता विकास मंत्रालय सहित कई क्षेत्रों की मन को मोह लेने वाली झांकियां नजर आई.
* दिल्ली की झांकी में सरकारी स्कूल मॉडल स्कूल के रूप में नजर आए.
* गुजरात की झांकी में कच्छ रास को दिखाया गया.
* पहली बार लक्षद्वीप की झांकी शामिल हुई, इसमें स्कूबा डाइवर के चश्मे से समुद्र के अंदर का नजारा दिखाया गया
* मणिपुर की में देवी को प्रसन्न करते भक्त नजर आए.
* महाराष्ट्र की झांकी में लोकमान्य तिलक नजर आए.
* अरुणाचल प्रदेश की झांकी में याक डांस की झांकी दिखाई.
* ओडिशा की झांकी में डोल यात्रा को दिखाया.
* सभी राज्यों की झांकी निकलना शुरू हुई.

* NCC के वरिष्ठ छात्रों ने परेड कर राष्ट्रपति को सलामी दी.

* NCC के छात्रों ने परेड कर राष्ट्रपति को सलामी दी.
* राजपथ पर पहली बार NSG के कमांडों नजर आए.
* एयरफोर्स का मार्चिंग दस्ते ने सलामी दी. दस्ते में 144 अफसर शामिल हैं.
* नेवी के मार्चिंग दस्ते ने सलामी दी। सबमरीन कलवरी को दिखाया गया.
* पूर्व सैनिकों ने भी सलामी दी.

* राजपथ पर बारिश शुरू हो गई है.
* पंजाब-हरियाणा के सैनिकों की 103 इन्फैंट्री की सलामी.
* गोरखा राइफल्स ने राजपथ ने राष्ट्रपति को सलामी दी.
* देसी बोफोर्स कहलाने वाली तोप धनुष ने राजपथ पर सलामी दी.
* जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का मार्च हुआ.
* वेपन लोकेटिंग रडार स्वाति की टुकड़ी ने भी मार्च किया.
* मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री (टैंक दस्ते) का मार्च हुआ.
* यूएई के आर्मी दस्ते ने परेड की.

खास बात यह है कि इस बार की परेड में दो बातें पहली बार हो रही है. एक तो यह कि संयुक्त अरब अमीरात की मिलिट्री का एक दल भी परेड में शामिल होगा और 35 संगीतकारों का दल मार्च करेगा और दूसरा यह कि पहली बार परेड में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर भी शामिल होंगे. इसके अलावा राजपथ पर परेड में 17 राज्यों की झांकियों के साथ कैशलेस ट्रांजेक्शन और भीम एप की झांकी भी दिखेगी. गणतंत्र दिवस पर सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन होगा.

हल्के स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस, हेलिकॉप्टर ध्रुव और रूद्र भी करतब दिखाएंगे. वहीं देसी बोफोर्स के नाम से मशहूर धनुष तोप परेड में पहली बार शामिल होगी. इस परेड में एक दर्जन से ज्यादा शस्त्र-अस्त्र स्वदेशी होंगे, जिसमें रडार से लेकर मिसाइलें और तोप खाने से लेकर रेकी वाहन शामिल हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे के अलावा एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की गई है.

देश ही नहीं, विदेशो में भी दिखी भारत के तिरंगे का झलक

गणतंत्र दिवस में गूगल भी हुआ शामिल, बनाया खास डूडल

सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले सैनिक होंगे सम्मानित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -