पाक को न मिठाई देंगे और न लेंगे : भारत
पाक को न मिठाई देंगे और न लेंगे : भारत
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे आतंकी हमले और पकिस्तान द्वारा बार- बार सीज़ फायर के उलंघन के कारण सीमा पर तैनात BSF ने फैसला किया है कि वो न तो इस स्वतंत्रता दिवस पर पाक रेंजर्स को मिठाई देगी और न ही लेगी. अब 14 अगस्त को पाक के आजादी दिवस पर वह रेंजर्स को कोई मिठाई और तोहफे नहीं देगी और न ही 15 अगस्त को उनसे कुछ लेगी.

पंजाब फ्रंटीयर के BSF IG अनिल पालीवाल ने कहा कि इस साल वाघा बॉर्डर पर हम मिठाई या तोहफे एक्सचेंज नहीं करेंगे. पालीवाल ने कहा कि "सीमा पर मौजूदा माहौल ऐसा है कि BSF के जवान पाक रेंजर्स के प्रति कोई सद्भाव प्रदर्शित नहीं कर सकते और इस बारे में सभी को सूचना दे दी गई है."

ईद पर लौटा दी थी भारत की मिठाई 

गौरतलब है कि इस साल ईद पर जब भारत की ओर से पाक रेंजर्स को मिठाई दी गई थी, तो उन्होंने उसे वापस लौटा दिया था. जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था. बता दें कि दोनों देशों के सुरक्षा बल वाघा सीमा और राजस्थान एवं गुजरात से लगती सीमा चौकियों पर अहम मौकों पर एक-दूसरे को मिठाई व तोहफों का आदान-प्रदान करते रहे हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -