महिंदा राजपक्षे के साथ बातचीत में पीएम मोदी बोले- श्रीलंका से हमारे हज़ारों साल पुराने संबंध
महिंदा राजपक्षे के साथ बातचीत में पीएम मोदी बोले- श्रीलंका से हमारे हज़ारों साल पुराने संबंध
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को श्रीलंकाई के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ एक वर्चुअल समिट में शिरकत की। इस दौरान निमंत्रण स्वीकार करने के लिए पीएम मोदी ने राजपक्षे का शुक्रिया किया। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों देश हर मुद्दे पर एक साथ मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही बातचीत के माध्यम से तमाम समस्याओं का समाधान करेंगे। 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने आम चुनावों में जीत के लिए भी उन्होंने श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे और उनकी पार्टी को बधाई दी। इस वर्चुअल समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच का रिश्ता हजारों वर्षों से भी पुराना है। मेरी सरकार की पड़ोस नीति और सागर सिद्धांत के मुताबिक, हम दोनों देशों के बीच रिश्तों को विशेष प्राथमिकता देते हैं।

इस पर श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने कहा कि जिस प्रकार से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान भारत ने उसके देश का साथ दिया, उसके लिए वो पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हैं। बता दें कि इसी माह भारत ने एक बार फिर एक अच्छे पड़ोसी होने की मिसाल पेश की थी. दरअसल, क्रूड आयल से लदे एक जहाज में आग लगने के बाद श्रीलंका की नेवी ने इंडियन कोस्ट गार्ड से सहायता मांगी थी, जिसके बाद भारत ने फ़ौरन बचाव दल को रवाना किया था.

कोरोना के बाद भी S&P ने नहीं घटाई देश की रेटिंग, कही ये बात

डीजल की कीमतों पर आज फिर चली कैंची, जानिए क्या है पेट्रोल का हाल

चीनी बैंक केस: UK कोर्ट में बोले अनिल अंबानी- 'गहने बेचकर भर रहा वकीलों की फीस'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -