KK के देहांत के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए इमरान
KK के देहांत के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए इमरान
Share:

गायक और संगीतकार कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी KK की निधन की खबर सुनने आने के उपरांत संगीत प्रेमी सदमे मे हैं। 53 साल के सिंगर का कोलकाता में एक लाइव प्रदर्शन के उपरांत देहांत हो चुके है। KK ने तीन दशकों से अधिक वक़्त तक बॉलीवुड को कई बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले गाने भी दे दिए है। इनमे उनके रोमांटिक सॉन्ग सबसे टॉप रहे हैं। उनके हर गाने आज भी म्यूजिक लवर्स के बीच बहुत पसंद किए जाते हैं। 

प्यार के पल
यारों
सच कह रहा है दीवाना
जरा सा
दिल इबादत
पिया आए ना
बीते लम्हें 

KK के निधन के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए इमरान हाशमी: लेकिन सिंगर ने एक्टर इमरान हाशमी के सबसे लोकप्रिय गाने को आवाज दी और रील लाइफ में उनकी आवाज बन गए। इमरान-केके की सुपरहिट जोड़ी ने ऑडियंस को खूब भाती  है। ‘जरा सा’,‘दिल इबादत’ से लेकर 'आंखों में तेरी अजब सी' ‘बीते लम्हें’तक दोनों ने कई सुपरहिट सॉन्ग भी दे चुके है।  

यही वजह है कि केके के निधन के उपरांत, एक्टर इमरान हाशमी ट्विटर ट्रेंड लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस इमरान-केके की जोड़ी को याद कर रहे हैं। 

 

एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत चौंकाने वाला है कि आप बहुत जल्द चले गए केके आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। इमरान और केके की जोड़ी अद्भुत थी और हमें ऐसे अद्भुत गाने देने के लिए धन्यवाद।'

 

 

एक अन्य फैन ने पोस्ट करते हुए लिखा है, 'इमरान हाशमी और केके दोनों हमेशा से जादू बिखरेने वाले रहे। सच में सभी गाने ब्लॉकबस्टर थे। उनके निधन से उबर नहीं सकता।'

 


इसके साथ साथ भी फैंस दोनों की जुगलबंदी की जर्नी को याद कर रहे हैं। 

 


सिंगर KK के निधन पर इमरान हाशमी ने किया ट्वीट कहा- 'ऐसी आवाज और टैलेंट कभी नहीं देखा'

 


अभिनेता इमरान हाशमी ने केके के देहांत पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। इमरान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - ऐसी आवाज और टैलेंट जैसे किसी और में नहीं। ऐसे भगवान और बनाते ही नहीं। केके के साथ उनके गाए हुए गानों में परफॉर्म करना काफी खास होता है। आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे केके और अपने गीतों के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा रहोगे।'

'सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर चार लाइन, मुगलों पर पूरी किताब क्यों?', अक्षय कुमार ने इतिहास पर उठाया सवाल

KK को श्रद्धांजलि बादशाह को पड़ा भारी, यूजर्स ने कहा- ''तू कब मरेगा...''

बॉलीवुड कलाकार ही नहीं बल्कि खेल जगत के लोगों ने भी दी KK को श्रद्धांजलि

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -