इयान चैपल बोले, कोहली-रोहित ने नहीं, बल्कि भारत की इस जोड़ी ने किया है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों का सामना
इयान चैपल बोले, कोहली-रोहित ने नहीं, बल्कि भारत की इस जोड़ी ने किया है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों का सामना
Share:

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि भारतीय कैप्टन विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने दौर में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं. चैपल का कहना है, ‘यह तर्क दिया जा सकता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय बल्लेबाज हैं. 

उन्होंने कहा कि कोहली-रोहित को चुनौती देने वालों में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी होगी, जिन्होंने 15 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को परेशानी में डाले रखा. सचिन-सौरभ ने अपना अधिकतर समय सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने पारी की शुरुआत करते हुए गुजारा है.’ इयान चैपल ने एक लेख में लिखा कि, ‘पाकिस्तान के वसीम अकरम व वकार यूनिस, वेस्ट इंडीज के कर्टली एंब्रोस एवं कर्टनी वॉल्श, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा एवं ब्रेट ली, दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड एवं शॉन पोलाक और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तथा चमिंडा वास का सामना किसी भी बल्लेबाज के कौशल की वास्तविक परीक्षा होती है. सचिन और सौरव ने यह परीक्षा बखूबी पास की.’

इसके साथ ही चैपल ने कहा कि, ‘कोहली और रोहित सफेद गेंद के लिए सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है. उनका वनडे और टी20 का संयुक्त रिकॉर्ड बेहतरीन है. कोहली ने दोनों प्रारूप में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. सचिन ने बहुत कम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और जब तक यह प्रारूप लोकप्रिय होता तब तक गांगुली का करियर समाप्त हो चुका था.’

INDvWI: साल के आखिरी माह में इंडिया ने जीती सीरीज, इन पांच खिलाड़िओं ने किया शानदार प्रदर्शन

लिवरपूल ने फ्लेमिंगो को फाइनल में 1-0 से हराकर, क्लब विश्व कप का खिताब पहेली बार किया अपने नाम

केविन डी ब्रूने की बेहतर प्रदर्शन से मैनचेस्टर सिटी का ये फुटबॉल सीजन गुजर रहा है अच्छा, जानें पूरी डिटेल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -