'न खाऊंगा और न खाने दूंगा...', MP के राजस्व मंत्री ने अफसरों को दी चेतावनी
'न खाऊंगा और न खाने दूंगा...', MP के राजस्व मंत्री ने अफसरों को दी चेतावनी
Share:

सीहोर: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र इछावर के MLA करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर निरंतर ख़बरों में बने हैं। मंत्री का कहना है कि न खाऊंगा, न ही खाने दूंगा। पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे और किसानों की परेशानियों का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे। यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो छोड़ा नहीं जाएगा।  

सीहोर जिले के आष्टा में मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा, मैंने अफसर कर्मचारियों से कह दिया है कि हर कार्य ईमानदारी से होना चाहिए। पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे एवं किसानों की परेशानियों का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे। राज्य की मोहन यादव सरकार में मंत्री करण सिंह वर्मा ने आगे कहा, अफसरों को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि परिवार की भांति समझकर कार्य करें। हर कार्य ईमानदारी से होना चाहिए, यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो बक्शा नहीं जाएगा, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। 

वही अब सोशल मीडिया पर भी मंत्री के बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी मोहन यादव मंत्रिमंडल के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से अफसर कर्मचारियों को चेताते हुए कहा था कि 'पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधा सस्पेंड करूंगा।'   

महात्मा गांधी की जगह अब नोट पर होगी प्रभु श्री राम की तस्वीर, RBI ने जारी किया नए सीरीज वाला नोट!

बढ़ते कोहरे की वजह से रद्द हुई कई हवाई यात्राएं और कई ट्रेन भी लेट

आंध्र प्रदेश में भाई और बहन के बीच सत्ता को लेकर घमासान, शर्मिला क्या कांग्रेस के लिए साबित होंगी तुरुप का इक्का?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -