माल्या के ख‍िलाफ हैदराबाद के एक कोर्ट ने किया गैर जमानती वारंट जारी
माल्या के ख‍िलाफ हैदराबाद के एक कोर्ट ने किया गैर जमानती वारंट जारी
Share:

हैदराबाद : हाल ही में यह खबर सामने आई है कि विजय माल्या के ख‍िलाफ हैदराबाद के एक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. इसको लेकर यह बात सामने आई है कि कोर्ट के द्वारा पुलिस को यह आदेश दिए गए है कि माल्या को 13 अप्रैल तक पेश किया जाए. बताया जा रहा है कि जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से माल्या के चेक बाउंस होने के साथ ही भुगतान न किए जाने को लेकर उनपर केस चलाने की अपील दायर हुई थी.

जिसके कारण माल्या और रघुनाथ के ख‍िलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था. इस मामले मे ही यह बात भी सामने आई है कि एयरपोर्ट के अध‍िकारियों ने हैदराबाद में किंगफ‍िशर एयलाइंस के ख‍िलाफ 11 केस दर्ज कराए हैं.

जबकि इससे पहले हैदराबाद कोर्ट के द्वारा माल्या और रघुनाथ को 10 मार्च तक पेश होने के आदेश दिए गए थे. इसके पेशी नहीं होने के कारण अदालत ने एक और वारंट जारी किया. इस मामले में ही रघुनाथ दो दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर हो गए थे. निदेशालय से यह जानकारी सामने आई है कि रघुनाथ ने किंगफिशर के वित्तीय संकट के लिए माल्या को जिम्मेदार ठहराया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -