इन ब्रांडो की बाइक की कीमत है 57000 रु
इन ब्रांडो की बाइक की कीमत है 57000 रु
Share:

आज हम आपको Hero, Bajaj, TVS, Mahindra और Honda बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने में काफी स्टाइलिश है. इन बाइक्स में बेहतर परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस मिलता है. इनमें से ज्यादा तर बाइक्स हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं. इनमें भारत की पहली BS6 सर्टिफिकेशन वाली Hero Splendor iSMART और अपने क्लास की पहली ‘डिजिटल कंसोल’ और ‘गियर-शिफ्ट गाइड’ (GSG) फीचर्स वाली Bajaj Platina 110 H-Gear शामिल है. इन बाइक्स की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर हम एक नजर डालते है.

KTM RC 125 का फोटो आया सामने, बुकिंग हुई शुरू

कंपनी ने Bajaj Discover 110 CBS की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 53,273 रुपये रखी गई है. Bajaj Discover 110 CBS, नॉन सीबीएस (CBS) मॉडल के मुकाबले 563 रुपये महंगी है.
वही Bajaj Discover 110 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.8 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Discover 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

बिना Helmet और Seat Belt के भरना पड़ेगा इतना जुर्माना

दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,088 रु TVS Sport के बेस वेरिएंट के लिए तय की है. वहीं, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 48,119 रुपये है.TVS Sport में पावर के लिए 100 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 7.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.

22 KYMCO ने लॉन्च की ये शानदार स्कूटर, जानिए कीमत

Hero Splendor iSMART + IBS के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56,280 है.Hero Splendor iSMART में पावर के लिए 109.15सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, OHC इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.7Kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.

ये जबरदस्त Rain Cover बचाएगा भयंकर धूप और बारिश से

प्राप्त जानकारी के अनुसार Bajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53, 376 रुपये है. वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,373 रुपये है.Bajaj Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS में पावर के लिए 115सीसी का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.

भारत में Piaggio Ape City+ हुई पेश, ये है कीमत

भारतीय बाजार में UrDa Mobility की हुई एंट्री, जानिए खासियत

​जानिए क्या है Honda Activa 125 में ख़ास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -