आखिर कब तक नियंत्रण में आएगा कोरोना ? स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिया जवाब
आखिर कब तक नियंत्रण में आएगा कोरोना ? स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिया जवाब
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के पार पहुँच चुका है. अब तक इस महामारी से 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि दिवाली तक कोरोना संक्रमण बहुत हद तक नियंत्रण में आ जाएगा. 

बेंगलुरु में अनंत कुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए 'नेशन फर्स्ट' वेब सेमिनार के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि, "दिवाली तक कोरोना वायरस के संक्रमण को असरदार तरीके से नियंत्रित कर लिया जाएगा. सब लोग मिलकर कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण भमिका निभा रहे हैं. "  अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने आगे कहा कि, "वैक्सीन का ट्रायल जोर-शोर से चल रहा है. तीन क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं और चार प्री-क्लीनिकल ट्रायल हो रहे हैं.'' 

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस वर्ष के आखिर तक कोरोना वैक्सीन तैयार कर लेंगे. अब हर दिन 5 लाख पीपीई किट का उत्पादन हो रहा है जबकि 10 लाख N95 मास्क का उत्पादन प्रति दिन किया जा रहा  है. 25 प्रोड्यूसर वेंटिलेटर का निर्माण कर रहे हैं." डॉ हर्षवर्धन ने आगे कहा, "कोरोना संक्रमण की जांच के लिए फरवरी तक देश में केवल एक लैब थी, अब इनकी तादाद बढ़ाकर 1583 कर दी है. 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर इस दिन तक लगी रोक, घरेलू यात्री के लिए नई गाइडलाइंस जारी

यूपी: जल्द पूर्ण होगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य, सीएम ने दिए सख्त निर्देश

अब अडानी ग्रुप के हाथों में होगी मुंबई एयरपोर्ट की कमान, खरीदेगा 74 फीसद हिस्सेदारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -