कुवारों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार, सीएम खट्टर ने किया ऐलान, जानिए क्या है प्लान ?
कुवारों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार, सीएम खट्टर ने किया ऐलान, जानिए क्या है प्लान ?
Share:

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार (6 जुलाई) को कुवारों के लिए पेंशन स्कीम का ऐलान किया है। इसके तहत 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग के उन महिलाओं-पुरुषों को पेंशन प्रदान की जाएगी, जिनका विवाह नहीं हुआ है। इन लोगों को प्रतिमाह 2750 रुपए प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, इसके लिए उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी अनिवार्य है। गुरुवार (6 जुलाई) को एक प्रेस वार्ता करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया। 

रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि मैं इस बात की घोषणा करता हूं कि हरियाणा में 45-60 वर्ष आयुवर्ग के अविवाहितों को पेंशन दी जाएगी। इसके तहत इन लोगों को 2,750 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इस योजना में शामिल होने के लिए वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। सीएम खट्टर ने आगे कहा कि इसके अलावा 40 से 60 आयुवर्ग की विधावाओं को भी 2,750 रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इस योजना के पात्रों के लिए आवश्यक है कि उनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो। 

उन्होंने आगे बताया कि यह सभी लोग 60 की उम्र पूरी करते ही वृद्धा पेंशन के हकदार बन जाएंगे। इससे पहले 26 जून को सीएम खट्टर ने हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए मासिक मोबाइल अलाउंस का ऐलान किया था। यह ऐलान इंस्पेक्टर रैंक तक के जवानों के लिए किया गया था। इसके तहत कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को 200 रुपए, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 250 रुपए, सब-इंस्पेक्टर को 300 रुपए और इंस्पेक्टर के लिए 400 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ा झटका, गुजरात HC ने ख़ारिज की याचिका, लोअर कोर्ट की सजा बरक़रार

तमिलनाडु: कोयंबटूर के DIG विजयकुमार ने की ख़ुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

सीएम ममता बनर्जी ने करवाई घुटने की सर्जरी, व्हील चेयर पर लौटीं घर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -