बॉलीवुड दिग्गज ओम प्रकाश ने मात्र 25 रुपए से शुरू की थी नौकरी
बॉलीवुड दिग्गज ओम प्रकाश ने मात्र 25 रुपए से शुरू की थी नौकरी
Share:

बॉलीवुड अभिनेता ओम प्रकाश बक्शी का आज जन्मदिन है. बता दे कि, प्रकाश का जन्म 19 दिसम्बर 1919 लाहौर, पकिस्तान में हुआ था. उनकी शिक्षा लाहौर में हुई, उनमें कला के प्रति रुचि शुरू से थी. लगभग 12 वर्ष की आयु में उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी. 1937 में ओमप्रकाश ने 'ऑल इंडिया रेडियो सीलोन' में 25 रुपये वेतन में नौकरी की थी. रेडियो पर उनका 'फतेहदीन' कार्यक्रम बहुत पसंद किया गया.

प्रकाश का फ़िल्मी करियर दलसुख पंचोली की फ़िल्म ‘दासी’(1950) से हुआ था. इसके लिए ओम प्रकाश को 80 रुपये वेतन पर अनुबंधित कर लिया. यह ओमप्रकाश की पहली बोलती फ़िल्म थीं. बता दे कि, संगीतकार सी. रामचंद्र से ओमप्रकाश की अच्छी दोस्ती थी. इन दोनों ने मिलकर ‘दुनिया गोल है’, ‘झंकार’, ‘लकीरे’ आदि फ़िल्मों का निर्माण किया.

उसके बाद ओमप्रकाश ने खुद की फ़िल्म कंपनी बनाई और ‘भैयाजी’, ‘गेट वे ऑफ इंडिया’, ‘चाचा ज़िदांबाद’, ‘संजोग’ आदि फ़िल्मों का निर्माण इस कम्पनी के अंतर्गत किया. प्रकाश को हास्य अभिनय के लिए भी जाना जाता है. प्रकाश ने अपने करियर में 'पड़ोसन', 'जूली', 'दस लाख', 'चुपके-चुपके', 'बैराग', 'शराबी', 'नमक हलाल', 'प्यार किए जा', 'खानदान', 'चौकीदार', 'लावारिस', 'आंधी', 'लोफर', 'ज़ंजीर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया. बता दे कि, महानायक अमिताभ बच्चन की फ़िल्मों में वे ख़ासे सराहे गए. 'नमक हलाल' का दाद्दु और 'शराबी' का मुंशीलाल बनकर ओमप्रकाश ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई.

नोएडा में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के मंत्री सुवेन्दु अधिकारी को बंगाल के मिली अंदर Z- सुरक्षा

राम मंदिर पर बोले चंपत राय- देशभर में चलेगा अभियान, जनता को बताएंगे सच्चा इतिहास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -