कोरोना के इलाज को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, रेमडेसिवीर की खुराक घटाई
कोरोना के इलाज को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, रेमडेसिवीर की खुराक घटाई
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत कोरोना के उपचार में असरदार दवा रेमडेसिवीर की खुराक को कम कर दिया गया है. अब इस दवा को 6 दिन की जगह 5 दिन तक रोगियों को दिया जाएगा. रेमडेसिवीर एंटी वायरल मेडिसिन है और इसे कोरोना के रोगियों को दिया जाता है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय का नया प्रोटोकॉल कहता है कि ये दवा मरीजों को इंजेक्शन के तौर पर जाएगी. पहले दिन रोगी को रेमडेसिवीर की 200 मिलीग्राम की खुराक दी जाएगी, इसके बाद अगले चार दिनों तक मरीज को 100-100 मिलीग्राम की खुराक दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 जून को रेमडेसिवीर को उपयोग करने की अनुमति दी थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने तब सीमित उपयोग के तहत आपातकालीन स्थिति में रेमडेसिवीर के इस्तेमाल को स्वीकृति दे दी थी. हालांकि यह दवा किडनी, लिवर की बीमारियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे को नहीं दी जानी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के संबंध में भी सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस दवा का इस्तेमाल बीमारी की शुरूआती अवस्था में हो. मंत्रालय ने कहा है कि गंभीर रूप से बीमार शख्स को यह दवा न दी जाए.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 'मेक इन इंडिया' वेंटिलेटर का आंकड़ा किया शेयर

इन देशों ने कोरोना का सफाया कर भारत को किया पीछा

मछुआरों की हत्या पर भड़के सीएम विजयन, कहा-इतालवी नौसैनिकों पर केस न चलना 'दुर्भाग्यपूर्ण'..

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -