नमक को लेकर बवाल, 400 रुपए किलो तक बिका
नमक को लेकर बवाल, 400 रुपए किलो तक बिका
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर समेत देश में नमक किल्लत की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया. नमक के दाम 100 से 400 रुपए किलो तक पहुंच गए. शुक्रवार देर शाम लोगों ने कतार में लगकर 5-5 पैकेट नमक खरीदा. यही नहीं नमक को लेकर न केवल अफरा-तफरी मची बल्कि दिल्ली में तीन बसों में तोड़फोड़ भी की गई. वहीँ गुजरात में लोगों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग तक करना पड़ा.

बता दें कि नमक की कमी की यह अफवाह पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों से उड़ी जिसने मुरादाबाद, लखनऊ, रामपुर को ज्यादा प्रभावित किया. इन जिलों में हालत ज्यादा ख़राब थी. कानपुर में पथराव तो गोंडा के सब्जी बाजार में लूट की खबरें भी मिली है. यूपी के अलावा दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और मुंबई में भी अफवाह से हलचल मचने का समाचार है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में नमक खरीदने लोगों की भीड़ को अधिकारियों ने समझाइश देकर घर रवाना किया. उधर उत्तराखंड में 400 रुपए प्रति किलो तक नमक बेचे जाने की खबर है. देश भर में नमक को लेकर मच रहे बवाल से प्रभावित हुए राज्यों का प्रशासनिक तन्त्र सक्रिय हुआ है

इस सम्बन्ध में केन्द्रीय खाद्य मंत्रालय का कहना है कि देश में नमक की कोई कमी नहीं है. खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य सरकारों से अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने को कहा, वहीँ गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल, ने कहा कि राज्य में नमक शक्कर की कोई कमी नहीं है. गुजरात नमक उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा राज्य है. सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक है

जबकि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि नमक और शुगर की कमी हो गई है. अगर कोई जमाखोरी करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा. अफवाह से सबसे ज्यादा प्रभावित यूपी में सीएम अखिलेश यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर मामले पर नजर रखने के साथ अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

नमक की कमी की अफवाह ने मचाई लोगों में हड़कंप बिका 400 रूपये किलो...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -