ड्यूटी पर लौटे सीआरपीएफ अफसर, आदेश अगले कई महीने तक लागू
ड्यूटी पर लौटे सीआरपीएफ अफसर, आदेश अगले कई महीने तक लागू
Share:

जम्मू: दिनों दिन सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव, घुसपैठ की आशंका और कश्मीर घाटी में नागरिकता संशोधन कानून के संभावित विरोध के मद्देनजर सुरक्षा बल नए सिरे से रणनीति बना रहे हैं. इसके लिए आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारी की गई है. जिसके तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जम्मू-कश्मीर में तैनात कमांडेंट और उससे ऊपर की रैंक के सभी अधिकारियों को फौरन अपने तैनाती स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है. सीआरपीएफ स्पष्ट रूप से कहा है कि रेल या हवाई उड़ान रद्द होने जैसे बहाने स्वीकार नहीं किए जाएंगे. सीआरपीएफ ने कहा है कि ये आदेश अगले कई महीने तक लागू रहेंगे. 

मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ मिलकर अंदरूनी इलाकों में कानून और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही है. नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे पर अभी तक जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन ही हो रहे हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर में इस मुद्दे पर संभावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अलर्ट पर हैं.

पलांवाला सेक्टर से घुसपैठ की साजिश: नियंत्रण रेखा पर 5-6 दिन से छाए घने कोहरे के बीच पाकिस्तान घुसपैठ करने  की साजिश कर रही है. संघर्ष विराम के उल्लंघन के अलावा पाकिस्तानी सेना की हाल में बढ़ी हुई हरकतों से आशंका है कि पाकिस्तानी सेना बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. 16 दिसंबर 2019 को पाकिस्तानी सेना ने धुंध और कोहरे की आड़ में सीमा पर बैट हमला करवाया था, जंहा जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था. वहीं बैट टीम को सीमा पार करने और हमले के बाद वापस जाने के लिए पाकिस्तान सेना ने कवर फायर दिया था. जिसमे एक जवान शहीद हो गया था.

CAA: 'पश्चिम बंगाल से गाड़ियों में भरकर लाए गए थे मुस्लिम युवक, लखनऊ में भड़का रहे थे हिंसा'

CAA: दिल्ली सहित कई राज्यों में प्रदर्शन जारी, यूपी में 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश: दमोह में आंठवी की छात्र के साथ हैवानियत, डरा-धमकाकर कई बार किया दुष्कर्म

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -