नई दिल्ली : दबी जुबान में अब तक आपने कई बार सुना होगा कि देश के बिजनेस घरानों का दबाव देश की राजनीतिक पार्टियों पर होता है, लेकिन अब इसी बात को खुलकर सामने लाया है, खुद सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद ने। सांसद ने लोकसभा में कहा कि इससे पहले की सरकार पर भी रिलायंस का दबाव था और इस सरकार पर भी है।
ये सासंद है बिहार के बेगुसराय से बीजेपी सांसद भोला सिंह। उनका कहना है कि सभी सरकारें रिलायंस के दबाव में ही काम करती है। रिलायंस के साथ गैस विवाद पर बोलते हुए भोला सिंह ने कहा कि ये संसद सालों साल से गवाह है। रिलायंस के मामले में उस समय की सरकार और कुछ हद तक इस समय की सरकार की भी जो नीति है, अब तक स्थिर नहीं है।
रिलायंस के बाद भोला सिंह ने सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि आखिर सरकार कि क्या मजबूरी है कि इस कंपनी से साथ बिल्कुल भी गंभीरता से, दृढ़ता से और कठोरता से विवाद नहीं सुलझा रही है और यदि सरकार विवाद सुलझाने की स्थिति में नहीं है, तो अपनी स्थिति स्पष्ट करे।