ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए आई खुशखबरी! इस रूट पर चलेगी नई ट्रेन
ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए आई खुशखबरी! इस रूट पर चलेगी नई ट्रेन
Share:

पटना: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी एवं पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. समस्तीपुर रेलमंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच यह ट्रेन चलेगी. पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि 15 अप्रैल को इस मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा. वही ये विशेष ट्रेन के तौर पर ट्रेन संख्या 05556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे खुलकर 15.08 बजे जीवधारा, 15.20 बजे पिपरा, 15.32 बजे चकिया, 15.42 बजे मेहसी, 16.45 बजे मुजफ्फरपुर, 17.15 बजे रामदयालु नगर, 18.50 बजे हाजीपुर, 19.05 बजे सोनपुर रूकते हुए 20.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

16 अप्रैल से नियमित चलेगी ट्रेन:- 
ट्रेन संख्या 15556/15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र -बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 16 अप्रैल, 2023 से किया जायेगा. ट्रेन संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से हर दिन बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे खुलकर 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर रुकते हुए 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 

वापसी में ट्रेन संख्या 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस तारीख 16 अप्रैल से हर दिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलकर 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा रूकते हुए 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं लोगों के सफर को सरल बनाने के लिए कई काम रही है. एक ओर विदेशी ट्रेनों की तर्ज पर बुलेट ट्रेन, रैपिड ट्रेन जैसी ट्रेनों का आरम्भ हो रहा है तो वहीं प्रदेश के भीतर चलने वाली मेमू ट्रेन की भी शुरुआत कर रही है.

बुजुर्गों को प्लेन से तीर्थयात्रा करवाएगी शिवराज सरकार

PM मोदी ने असम को दी 14,300 करोड़ की सौगात

बस्तर पहुंचकर बोले CM बघेल- 'यहां पर आदिवासियों की जमीनें छीन ली गई थीं'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -