64 हजार के पार पहुंची चांदी, सोने के दाम भी बढ़े
64 हजार के पार पहुंची चांदी, सोने के दाम भी बढ़े
Share:

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। जी दरअसल बीते दिन भी सोना-चांदी महंगा हुआ था हालाँकि आज तो चांदी के दामों में जैसे आग ही लग गई हो। आज चांदी की कीमतें 64 हजार के पार पहुंच चुकीं हैं। आप सभी को बता दें कि 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम 64404 रुपये हो गए हैं। इसी के साथ 999 शुद्धता का 10 ग्राम सोना 48620 रुपये में बिक रहा है। आप सभी को बता दें कि सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं। ऐसे में पहली बार सुबह और फिर शाम को नए रेट्स सामने आते हैं। ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48425 रुपये में बिक रहा है, वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 44536 रुपये हो गए हैं।

इसके अलावा 750 शुद्धता का सोना 36465 रुपये है और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28443 रुपये में बिक रहा है। वहीं बात करें एक किलो चांदी के बारे में तो इसके दाम 64404 रुपये हैं। जी दरअसल सोने-चांदी के दाम लगातार दो दिनों से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि 999 प्योरिटी वाला सोना आज 370 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 368 रुपये महंगा हुआ है। इसी के साथ 916 शुद्धता के सोने के दाम 339 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ 750 शुद्धता का सोना 277 रुपये महंगा हो गया है। इसके अलावा 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 217 बढ़े हैं। अगर हम चांदी की बात करें तो आज 847 महंगी होकर चांदी के दाम 64 हजार के पार पहुंच गए हैं।

आप सभी को यह भी बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की तरफ से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं हालाँकि इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। आपको यह भी बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

दिवालिया होने की कगार पर श्रीलंका, शुरू की सोने की बिक्री

एक फिल्म ने चमका दी इस एक्टर की किस्मत, दुनियाभर में फेमस हुए 77 साल के अंकल

इंडियास्किल्स 2021 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ओडिशा ने 10 स्वर्ण पदक जीते

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -