ईरान में इजरायली मिसाइल अटैक का शेयर बाजार पर पड़ा भारी असर, नीचे गिरे सेंसेक्‍स-निफ्टी
ईरान में इजरायली मिसाइल अटैक का शेयर बाजार पर पड़ा भारी असर, नीचे गिरे सेंसेक्‍स-निफ्टी
Share:

इजरालय ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल से अटैक कर दिया है, जिस वजह से व्‍यापक स्‍तर पर युद्ध की स्थिति बन चुकी हैं. इजरालय के ईरान पर जवाबी कार्रवाई का प्रभाव आज शेयर बाजार में भी देखने को मिला है. सेंसेक्‍स एवं निफ्टी में भारी गिरावट हुई है. आरभिंक कारोबार में ही शेयर बाजार धड़ाम हो गया. Sensex आज 489 अंक गिरकर 71,999.65  पर खुला तथा लगभग 600 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 200 अंक से अधिक गिरकर 21,788.25 पर कारोबार कर रहा है. 

BSE सेंसेक्‍स के सभी टॉप 30 शेयर में से ITC एवं टाइटन के शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे थे, मगर बाकी के 28 शेयरों में गिरावट हुई है. इफोसिस में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके अतिरिक्त, AXIS, L&T, Nestle जैसे शेयर भी 1.50 प्रतिशत से अधिक गिरे हैं. वहीं NSE के 1800 शेयर गिरावट पर हैं, जबकि 344 में तेजी देखी जा रही है. NSE के 2,214 शेयरों में से 53 शेयरों में लोअर सर्किट है, जबकि 40 में अपर सर्किट है. 15 स्‍टॉक 52 वीक के लो पर पहुंच चुके हैं. बैंक निफ्टी आज लगभग 300 प्रतिशत टूटा है, जबकि मिडकैप और स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में 150 अंक तक की गिरावट आई है. इसके अतिरिक्त, निफ्टी के आज सभी सेक्‍टरों में भारी गिरावट हुई है. ऑटो से लेकर आईटी, हेल्‍थकेयर एवं ऑयल में 1 प्रतिशत से अधिक गिरावट हुई है. अधिक गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एनबीसीसी इंडिया में 3 प्रतिशत, टाटा कम्‍युनिकेशन में लगभग 5 प्रतिशत, नायका 3 प्रतिशत, एचपीसीएल लगभग 3 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.39 प्रतिशत, केनरा बैंक 2.89 प्रतिशत एवं ICICI Prudential के शेयरो में 3.72 प्रतिशत की गिरावट आई है. 

बाजार खुलने से पहले ईरान की सरकारी न्‍यूज एजेंसी ने बताया कि इजरायल ने शुक्रवार तड़के ईरान के इस्फहान शहर के एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया है. ऐसे में शेयर बाजार जब खुला तो तगड़ी गिरावट देखने को मिली. इजरायल के हमले से कच्‍चे तेल की कीमतों में भी गिरावट आई है. दूसरी बड़ी वजह इंफोसिस का बृहस्पतिवार को परिणाम आया जिसके एडीआर में 8 प्रतिशत की गिरावट हुई, जिस वजह से इस बड़ी कंपनी में सेलिंग आई. वहीं ग्‍लोबल मार्केट में भी बीते सप्ताह से ही निरंतर गिरावट जारी है. इसके अतिरिक्त, आज सेंसेक्‍स की एक्‍सपाइरी होने की वजह से भी बिकावली हावी है.  

VIDEO! ‘मेरा ऑफर ठुकराया, उसे खत्म कर दूँगा’, कांग्रेस नेता की बेटी ने किया प्यार से इंकार तो फयाज ने सरेआम कर डाली हत्या

हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर अयान पठान ने घर में बनाया बंधक, दरिंदगी के बाद जख्मों पर डाली मिर्च और...

बिहार में घटी दिल दहला देने वाली घटना, युवक की मौत होने तक ट्रैक्टर से कुचलता रहा भाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -