सप्ताह में एक दिन खादी पहनेंगे गोवा के अफसर
सप्ताह में एक दिन खादी पहनेंगे गोवा के अफसर
Share:

पणजी: गोवा के सरकारी अधिकारी अब सप्ताह में एक दिन खादी के कपड़े पहने हुये अपने कार्यालय में दिखेंगे। ऐसा शुक्रवार को होगा। अन्य सभी कामकाजी दिनों में अधिकारी अपने पसंद के कपड़े कार्यालय में पहनकर आ सकते है।
गोवा सरकार ने अपने अधिकारियों को खादी के कपड़े पहनने के लिये आदेश जारी किये है। हालांकि अभी इस आदेश के खिलाफ किसी अधिकारी या संगठन ने आवाज नहीं उठाई, लेकिन सरकार के इस आदेश से अधिकारी आश्चर्य जरूर कर रहे है। अभी तक संभवतः किसी सरकार ने इस तरह का आदेश जारी नहीं किया होगा।

खादी को बढ़ावा देने के लिये-
गोवा सरकार के लोक प्रशासन विभाग की ओर से जारी यह आदेश सभी विभागों में पहुंचा दिया गया है। बताया गया है कि अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन खादी के कपड़े पहनने के आदेश देने के पीछे उद्देश्य खादी को बढ़ावा देना है। विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में खादी के महत्व को भी बताते हुये कहा गया है कि अधिकारी इस आदेश का पालन अवश्य करेंगे। जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि देश की आजादी के लिये लड़ने वाले नेताओं ने भी खादी को ही बढ़ावा दिया था और खादी हमारे देश को आत्म निर्भर बनाती है।

पेट्रोल में मिलावट पर 6 हफ्ते में जवाब दे सरकार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -