फीफा 2018: इंग्लैंड जीत का दावेदार-जेफ हस्र्ट
फीफा 2018: इंग्लैंड जीत का दावेदार-जेफ हस्र्ट
Share:

लंदनः जेफ हस्र्ट इंग्लैंड के लिए 1966 फुटबाॅल विश्वकप के फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी है और उनका मानना है कि इंग्लैंड की टीम 1966 में हुए कारनामे को फिर से दोहरा सकता है. वेस्ट जर्मनी के खिलाफ फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले 76 साल के हस्र्ट ने एक अखबार से कहा कि साउथगेट ने टीम में एकजुटता की भावना बनाए रखी है. 

 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए आज मास्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराना पड़ेगा. अगर यहाँ इंग्लैंड जीत जाता है तो इस मैच के विजेता का खिताब के लिए मुकाबला बेल्जियम और फ्रांस के मैच के विजेता से होगा. हस्र्ट ने कहा, ‘‘ सर अल्फ रामसे की तरह वह साउथगेट भी टीम के खिलाडिय़ों के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘रामसे ने उस समय जबरदस्त टीम एकजुटता बनाए रखी थी. टीम में गजब की एकजुटता थी. साउथगेट भी ऐसा ही काम कर रहे हैं.’’     

     

जेफ हस्र्ट ने अपनी टीम की तारीफ़ करते हुए कहा दोनों टीमों में एक बड़ा अंतर था हमारी टीम में गॉर्डन बैंक, बॉबी मूर, बॉबी चार्लटन और जिमी ग्रीव्स जैसे चार विश्व स्तरीय खिलाड़ी थे.’’ हस्र्ट ने कहा, ‘‘इस टीम में वैसे खिलाड़ी नहीं है शायद ऐसा इसलिए क्योकिं इस टीम के खिलाड़ी युवा है और इनका पूरा करियर बचा हुआ है’’ 

जन्मदिन विशेष: वो गलती न सुधरती तो सुनील 'गावस्कर' नहीं मछुआरे होते

पाक़िस्तान से हार के बाद मैक्सवेल कर रहे अपनी इज्ज़त नीलाम

रोहित की तरह किसी को मारते नहीं देखा- पांड्या

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -