भारतीय छात्रों द्वारा कूड़ेदान के बदले मुफ्त वाई-फाई का ऑफर
भारतीय छात्रों द्वारा कूड़ेदान के बदले मुफ्त वाई-फाई का ऑफर
Share:

नई दिल्ली: भारत में हर किसी को अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट की आवश्यकता होती है व इसके लिए दो लोगो ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है. इसी के तहत कॉमर्स के दो स्नातकों ने स्वच्छता के बदले में मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने का निर्णय लिया है. तथा इस अनूठी पहल को उन्होंने ‘वाईफाई ट्रैश बिन’ नाम दिया है. इसके संस्थापकों में से एक मुंबई के प्रतीक अग्रवाल ने अपने बयान में कहा की ‘जब कूड़ेदान 'बिन' में कुछ अवांछित 'ट्रैश' डाला जाता है तो कूड़ेदान में एक कोड चमकता है जिसका उपयोग मुफ्त वाईफाई के लिए किया जा सकता है. स्वच्छता के लिए लोगो के  व्यवहार में बदलाव होना बेहद जरूरी है. प्रतीक ने आगे दोहराया की हमने इस पहल के लिए फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर देशो से सहयोग लिया व इसके लिए एक व्यवस्था बनाने का संकल्प लिया. एक बार एक संगीत प्रोग्राम के लिए एनएच 7 जाते वक्त एक विचार के तहत हमे यह पहल सूझी. तथा इसके लिए हमारे पास न नेटवर्क था न हम फोन कॉल के जरिये लोगो तक पहुंच सकते थे. 

तथा इस दौरान हमे हमारे मित्रो की तलाश में ही छह घंटो का समय लगा. हमे इसके लिए तुरंत ही आइडिया आया की क्यों न हॉट स्पॉट्स का उपयोग कर लोगों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। तथा इस पहल के लिए प्रतीक और उनके भागीदार राज देसाई के मित्रों ने भी सहायता  की. इस स्वपोषित पहल को एमटीएस से मदद मिली और बेंगलूरू, कोलकाता तथा दिल्ली में सप्ताहांत के विभिन्न महोत्सवों में यह सफल रहा। फिलहाल यह नहीं चल रहा है।  संस्थापकों ने बताया कि गेल (जीएआईएल) ने उनसे कुछ सवाल पूछे हैं और उनके बीच बातचीत भी जारी है। हम लोगो के रवैये में इसके तहत बदलाव लाना चाहते है. यह बात राज देसाई ने कही. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -