कैलाश खेर से लेकर नेहा कक्कड़ तक इन सिंगर्स ने जताया लता मंगेशकर के निधन पर शोक
कैलाश खेर से लेकर नेहा कक्कड़ तक इन सिंगर्स ने जताया लता मंगेशकर के निधन पर शोक
Share:

बॉलीवुड में अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका निधन हो गया है। आज लता मंगेशकर का निधन मुंबई के ब्रीच क्रेंडी अस्पताल में हुआ। आप सभी को बता दें कि लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थीं। जी हाँ और अस्पताल में लता का लगातार इलाज चला हालाँकि वह बच ना सकी। हम बता दें कि लता जी ने आज सुबह ही हॉस्पिटल में 8:12 मिनिट पर अंतिम साँस ली. उनके देहांत से मनोरंजन जगत पर बहुत ही बड़ा सदमा लगा है, साथ ही साथ सिंगिंग इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने इस पर शोक भी जताया है... 

कैलाश खेर ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है- आज विद्या कला की देवी सरस्वती माँ का लता रूप पंचतत्व में विलीन हो गया,और दिन भी क्या चुना. कल पूजा जी आज विदाई. अहो भाग्य हम इस युग में जन्में जिसमें @mangeshkarlata जी थीं. परम सत्ता उनकी दिव्यात्मा को सद्गति दें, सारे जगत को व परिवार को शक्ति दे ये पीड़ा सहने की. हरिॐ शान्ति.

 

अरमान मलिक ने दुःख जताते हुए पोस्ट किया है- शांति लता जी। आपकी आवाज अनंत काल तक गूंजती रहेगी।

 

वहीं अरमान मलिक के भाई ने शोक जाहिर करते हुए पोस्ट किया है- 1929-हमेशा के लिए #Lata Mangeshkar जिस कारण से लोग हमारे देश और उसके संगीत का सम्मान करना जारी रखेंगे ... वास्तव में एक युग का अंतदिल सूट.

 

इतना ही नहीं नेहा कक्कड़ ने दुःख जताते हुए लिखा है- मेरी  आवाज़ ही पहचान है....लता मंगेशकर जी जैसा कोई नहीं होगा कभी…. 

 

साड़ियों की शौकीन थीं लता मंगेशकर, देखने अस्पताल पहुंचे सचिन तेंदुलकर-आदित्य ठाकरे

राहुल गाँधी के कार्यक्रम से पहले लता मंगेशकर के निधन पर होगा मौन व्रत, बजाया जाएगा ये गाना

लता मंगेशकर ने निधन से बड़ा झटका, जेपी नड्डा बोले- 'हृदय विदारक...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -