फ्रांस में मस्जिदों के विदेशी फंड पर लगाई जाए रोक
फ्रांस में मस्जिदों के विदेशी फंड पर लगाई जाए रोक
Share:

पेरिस। आतंकी हमले को लेकर फ्रांस सरकार आलोचना झेल रही है। दरअसल फ्रांस की सरकार बढ़ती आतंकी घटनाओं से परेशान है लेकिन नागरिकों को उचित संरक्षण न दे पाने के चलते सरकार की किरकिरी हो रही है। सरकार अब इस माथापच्ची में लगी है कि कैसे सरकार हमलों को कम करे या उन्हें रोके। सरकार द्वारा इस हेतु आवश्यक व कड़े कदम उठाने का विचार किया जा रहा है।

दरअसल फ्रांस के प्रधानमंत्री मैन्युऐल वेल्स द्वारा कहा गया कि मस्जिदों को विदेशों से फंडिंग न मिल पाए इस बात का ध्यान रखना होगा। उनका कहना था कि लगातार होने वाले हमलों को रोकने के लिए इस्लाम को मानने वालों के साथ नए माॅडल पर कार्य करना होगा।

फ्रांस में होने वाले हमलों के बीच देश की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने की सलाह भी प्रधानमंत्री ने दी। वैल्स एक समाचार पत्र को साक्षात्कार दे रहे थे। उनका कहना था कि देश में मस्जिदों के निर्माण के लिए विदेश से धन नहीं लिया जाना चाहिए। वैल्स ने इमामों को फ्रांस में ही प्रशिक्षण देने की बात पर जोर दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -