नोट बदलाने के लिये फ्री आॅटो रिक्शा सेवा

नई दिल्ली :  नोटबंदी के कारण लोग भले ही परेशान हो रहे हो और पांच सौ, एक हजार रूपये के नोट बदलाने के लिये भी लोगों को बैंकों की कतार में लगना पड़ रहा है लेकिन बेंगलुरू में नोट बदलाने वाले लोगों को फ्री में आॅटो रिक्शा सेवा का लाभ मिलने लगा है। लोग बैंकों में जाने के लिये इस सेवा का लाभ धड़ल्ले से ले रहे है, बावजूद इसके आॅटो चलाने वाले के चेहरे पर शिकन तक नहीं आती।

बेंगलुरू में आॅटो रिक्शा चलाने वाला सादिक खान मोदी की नोटबंदी का समर्थन करता है। उसने उन लोगों को आॅटो रिक्शा की निःशुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है जो बैंकों में जाकर पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बदलाना चाहते है। सादिक का यह कार्य सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है तथा उसने अपने इस कार्य से लोकप्रियता भी हांसिल कर ली है।

सादिक ने अपने आॅटो रिक्शा पर बकायदा मोदी की तस्वीर लगा रखी है। उसका कहना है कि जब मोदी जी देश का कालाधन खत्म करना चाहते है तो फिर वह लोगों को निःशुल्क सेवा क्यों नहीं दे सकता।

बीजेपी विधायक बोले: नये नोटों की क्वालिटी थर्ड क्लास

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -