सिंहस्थ के बाद पहली बार 'महाकाल की नगरी' दिखा ऐसा जनसैलाब, नए CM के स्वागत में दुल्हन की सजा उज्जैन
सिंहस्थ के बाद पहली बार 'महाकाल की नगरी' दिखा ऐसा जनसैलाब, नए CM के स्वागत में दुल्हन की सजा उज्जैन
Share:

उज्जैन: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) शनिवार, 16 दिसंबर को 'महाकाल' की नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर में आभार रैली निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव सम्मिलित हुए। ये रैली लगभग 7 किलोमीटर तक निकली गई। मुख्यमंत्री मोहन के स्वागत के लिए पूरे शहर में दो हजार मंच लगाए गए। वहीं 20 हजार से ज्यादा होर्डिंग तथा पोस्ट से पूरे शहर को पाटा गया। 

दरअसल, मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से चुनाव जीते हैं। वहीं सीएम निर्वाचित होने के पश्चात् मोहन यादव उज्जैन की जनता को आभार जताना चाहते थे। हालांकि सीएम पद की शपथ लेने के बाद महाकाल मंदिर आए थे, मगर उन्हें जल्द भोपाल लौटना पड़ा था। इसीलिए शनिवार को दशहरा मैदान से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के पश्चात् आभार रैली निकाली गई। इसके लिए शाम 5 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड़ शो आरम्भ हुआ। विशेष रथ पर सवार मुख्यमंत्री मोहन यादव फ्रीगंज के अधिकांश क्षेत्रों से होते हुए लगभग 11.30 बजे छत्रीचोक पहुंचे, जहां आभार रैली का समापन हुआ।

आभार रैली के चलते सबसे विशेष बात ये रही कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की रैली के स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की भांति सजाया गया। इसके लिए 2 हजार से ज्यादा मंच एवं 20 हजार से ज्यादा होर्डिंग पोस्टर लगाए गए थे। हजारों के आंकड़े में लोग मंच से फूलों की बरसात कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस के चलते लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। रैली के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव लोगों का अभिवादन करते रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ सांसद अनिल फिरोजिया, MLA सतीश मालवीय, चिंतामन मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल उपस्थित थे।

लिव इन में रह रहे शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस

19 दिसंबर को होगा MP कैबिनेट का विस्तार! इन नेताओं को नहीं मिलेगा मौका

'ये बिल्डिंग, नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प की प्रतीक है...', सूरत डायमंड बोर्स के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -